Advertisement

नया मेकअप ट्रेंड! अब नाखून बन रहे हैं लिपस्टिक और मेकअप ब्रश

क्या आपने कभी अपने नाखूनों से लिपस्टिक लगाई है? अगर नहीं तो देखें एक अनोखा नेल आर्ट, जिसकी मदद से अब नाखूनों से मेकअप कर सकेंगे....

नेल आर्ट नेल आर्ट
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

आधुनिक जीवन में अच्छी और आकर्षित लुक्‍स काफी मायने रखती है. चाहें ऑफिस हो, कॉलेज या फिर आप एक हाउस वाइफ ही क्‍यों न हों. सुंदर और मुस्‍कुराता चेहरा हर किसी का ध्‍यान अपनी ओर खींच लेता है. चेहरे की चमक और खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं मेकअप का सहारा लेती हैं.

यूं तो अधिकतर महिलाओं को मेकअप करना काफी पसंद होता है. लेकिन यह भी सच है कि सही ढंग से मेकअप करने में काफी समय और मेहनत लगती है.

Advertisement

लेकिन अब मोसको नेल आर्ट सैलून ने दुनियाभर की  महिलाओं को मेकअप करने का क्रिएटिव आइडिया दिया है. इनकी मदद से आप कम समय में मेकअप कर सकेंगी.   

दरअसल, मोसको नेल आर्ट सैलून ने एक अनोखी नेल आर्ट क्रिएट की है. उन्होंने महिलाओं के नाखूनों को छोटे आकार की लिपस्टिक और मेकअप ब्रश में बदल दिया है.

जी हां, आप यहां देख सकते हैं कि किस तरह नेल आर्ट की मदद से नाखूनों पर लिपस्टिक बनाई है.

वहीं, यहां आप देख सकते हैं कि नाखूनों पर किस तरह मेकअप ब्रश बनाया गया है और इसे किस तरह मेकअप करने में इस्तेमाल कर सकते हैं. 

हालांकि, यह कहना मुश्किल होगा कि नेल आर्ट का ये नया ट्रेंड कितने काम का है, लेकिन क्रिएटिविटी के मामले में इस नेल आर्ट ने पिछले सभी नेल आर्ट को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement