Advertisement

World Heritage Day: कमाई में भी सबसे आगे ताज!

ताजमहल सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए नहीं बल्कि अपनी कमाई के लिए भी देश में बाकी स्‍मारकों की तुलना में नंबर एक पर है. जानें देश के कौन से स्‍मारक की कमाई से जुड़े रोचक फैक्‍ट.

Taj Mahal Taj Mahal

ताजमहल सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए नहीं बल्कि अपनी कमाई के लिए भी देश में बाकी स्‍मारकों की तुलना में नंबर एक पर है. जानें देश के कौन से स्‍मारक की कमाई से जुड़े रोचक फैक्‍ट.

1. केंद्र सरकार के हाथ में 116 स्‍मारकों का संरक्षण है. वहां जाने के लिए एंट्री टिकट देना होता है.

2. 2014-15 के दौरान एंट्री फीस के जरिए इन स्‍मारकों से 93.38 करोड़ कमाई हुई.

Advertisement

3. 21.24 करोड़ की कमाई अकेले ताजमहल से हुई.

4. देश में एंट्री फीस के जरिए कमाई करने वाले स्‍मारकों में 65 फीसदी मुगलों के बनवाए हुए हैं.

5. सबसे ज्‍यादा कमाई वाले स्‍मारकों में नंबर एक पर ताजमहल, दूसरे पर आगरा का किला, तीसरे पर कुतुबमीनार, चौथे पर हुमायूं का म‍कबरा, पांचवें नंबर पर फतेहपुर सीकरी शामिल है.

6. बीते 1 अप्रैल को स्‍मारकों की एंट्री फीस 15 साल बाद बढ़ाई गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement