Advertisement

दहशत में पंंजाब: जानें 11 घंटों तक चली मुठभेड़ की 10 भयावह बातें

पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को आतंकियों ने बड़ा हमला किया. यात्री बस पर हमला करने के बाद आतंकियों ने पुलिस थाने में घुसकर फायरिंग की. आगे पढ़िए पंजाब के गुरदासपुर में आतंकियों के हमले की दिल दहला देने वाली बातें.

कार को अगवा कर आतंकियों ने किया हमला कार को अगवा कर आतंकियों ने किया हमला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को आतंकियों ने बड़ा हमला किया. यात्री बस पर हमला करने के बाद आतंकियों ने पुलिस थाने में घुसकर फायरिंग की. आतंकियों ने गुरदासपुर पर सुबह साढ़े पांच बजे हमला किया था. करीब 11 घंटे बाद सुरक्षा बलों ने सभी आतंकियों को मारकर ऑपरेशन को खत्म कर दिया है. आगे पढ़िए बीते 11 घंटों में आतंकियों की ऐसी 10 खौफनाक हरकत, जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी.

Advertisement

1. नापाक इरादों के साथ आतंकियों ने सोमवार सुबह 5:30 बजे जम्मू जा रही बस पर अचानक हमला कर दिया. बस में हुए इस आतंकी हमले में उसी वक्त एक शख्स ने दम तोड़ दिया, जबकि घायलों की संख्या अभी तक साफ नहीं हो पाई है.

2. बस में फायरिंग करने के बाद आतंकियों के मंसूबे यहीं नहीं रुके, लोगों की जान लेने के मकसद से आतंकी अब अपने नए टारगेट की तरफ बढ़ चले थे.

3. दीनानगर में सब्जी लेने आया एक शख्स आतंकियों का अगल निशाना बना. आतंकियों ने शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, हालांकि शख्स किसी तरह से बच निकलने में कामयाब हुआ.

4. आतंकियों ने कार के मालिक को घायल करने के बाद उससे कार छीनकर मौके से फरार हो गए, लेकिन ये आतंकी यहीं नहीं रुकने वाले थे.

5. दीनानगर थाने के बाहर पहुंचने के बाद आतंकियों ने अधाधुंध फायरिंग की. थाने के बाहर बने ढाबे पर खड़ा शख्स को आतंकियों को गोली का निशाना हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

6. ढाबे पर खड़े शख्स को मारने के बाद आतंकी दीनानगर थाने के अंदर गोलीबारी करते हुए दाखिल हुए. थाने के गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों पर आतंकियों ने जमकर फायरिंग की, जिससे तीन पुलिसकर्मी वहीं शहीद हो गए.

7. थाने के अंदर घुसने के बाद आतंकियों का कहर कैदियों और पुलिसकर्मियों पर टूटा. सुबह करीब 11.30 बजे आतंकियों ने गुरदासपुर के एसपी डिक्टिव बलजीत को मौत के घाट उतार दिया.

8. आतंकियों ने अपना निशाना जेल में बंद कैदियों को भी बनाया. लॉकअप में बंद कैदियों को आतंकियों ने बाहर से ही गोली चलाकर मार डाला.

9. सेना और पंजाब पुलिस के हरकत में आने के बाद आतंकियों ने थाने के अंदर से ही  फायरिंग करनी शुरू कर दी. सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने महिलाओं को भी अपना निशाना बनाया है.

10. सेना ने हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सभी 3 आतंकियों को मार गिराया है, जबकि एक महिला आतंकी के घायल होने की खबर है. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शाम करीब 4:30 पर खत्म हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement