Advertisement

दिल्ली में 1 फरवरी 2014 से मदर डेयरी दूध की कीमतें 2 रुपये बढ़ीं

मदर डेयरी ने राजधानी और एनसीआर में एक बार फिर दूध की कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया है. ये कीमतें 1 फरवरी 2014 से लागू होंगी. दूध की कीमतों में 2 रुपये तक का इजाफा किया गया है. अब फुल क्रीम दूध 46 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. टोंड मिल्क 32 की बजाय 34 रुपये का होगा. जबकि डबल टोंड 32 रुपये का होगा.

मदर डेयरी मदर डेयरी
aajtak.in
  • ,
  • 31 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

मदर डेयरी ने राजधानी और एनसीआर में एक बार फिर दूध की कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया है. ये कीमतें 1 फरवरी 2014 से लागू होंगी. दूध की कीमतों में 2 रुपये तक का इजाफा किया गया है. अब फुल क्रीम दूध 46 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. टोंड मिल्क 32 की बजाय 34 रुपये का होगा. जबकि डबल टोंड 32 रुपये का होगा.

Advertisement

देखें 1 फरवरी 2014 से क्या होगी मदर डेयरी दूध की कीमतें:
फुलक्रीम दूध
एक लीटरः 46 रुपये (2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा) आधा लीटरः 23 रुपये

प्रीमियम फुलक्रीम दूध
आधा लीटरः 24 रुपये (1 रुपये का इजाफा)

टोंड दूध
एक लीटरः 36 रुपये (2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा) आधा लीटरः 18 रुपये

डबल टोंड दूध
एक लीटरः 32 रुपये (2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा) आधा लीटरः 16 रुपये 200 मिलीलीटरः 7.5 रुपये

लाइट दूध
आधा लीटरः 14 रुपये (1 रुपये का इजाफा)

स्टैंडर्ड दूध
आधा लीटरः 19.5 रुपये (1 रुपये का इजाफा)

बीवीएम टोंड दूध
एक लीटरः 34 रुपये (2 रुपये का इजाफा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement