Advertisement

पति की गैरहाजिरी में प्रेमी संग रंगरेलियां मनाती थी बहू

यूपी के बागपत में रिश्तों को तार-तार करती कत्ल की एक वारदात सामने आई है. यहां एक महिला अपनी पति की गैरहाजिरी में अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ रंगरेलियां मनाया करती थी. एक दिन उसकी सास ने ये सब देख लिया. बस फिर क्या था, अवैध संबंधों का भंडाफोड़ न हो, इसके लिए सास का कत्ल कर दिया.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • बागपत,
  • 02 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

यूपी के बागपत में रिश्तों को तार-तार करती कत्ल की एक वारदात सामने आई है. यहां एक महिला अपनी पति की गैरहाजिरी में अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ रंगरेलियां मनाया करती थी. एक दिन उसकी सास ने ये सब देख लिया. बस फिर क्या था, अवैध संबंधों का भंडाफोड़ न हो, इसके लिए सास का कत्ल कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, महिला का पति और ससुर घर से बाहर गए थे. उसी समय उसका प्रेमी अपने दोस्त के साथ घर में घुस गया. उसी समय उसकी सास ब्रमावती (65) ने उनको रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद मामला खुलने के डर से बहू राखी ने अपने प्रेमी विनोद कश्यप और उसके दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

थाना प्रभारी एम दोहरे ने बताया कि अपनी सास की हत्या के बाद राखी ने घर के दो आलमारियों का सामान बिखेर दिया, ताकि लूटपाट के बाद हत्या की वारदात को सिद्ध किया जा सके. लेकिन शक के आधार पर राखी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो सारी कहानी सामने आ गई. मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement