Advertisement

मदर टेरेसा को 'संत' की उपाधि पर लगी मुहर

मदर टेरेसा को संत की उपाधि पर अंतिम मुहर लगाने के लिए मंगलवार को वेटिकन कमेटी की बैठक हुई.

मदर टेरेसा ने जिंदगी भर मानवता सेवा की मदर टेरेसा ने जिंदगी भर मानवता सेवा की
अंजलि कर्मकार
  • वेटिकन सिटी,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:53 AM IST

मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिए जाने के प्रस्ताव पर वेटिकन सिटी ने अपनी मुहर लगा दी है. अब मरद टेरेसा को 4 सितंबर 2016 को संत की उपाधि दी जाएगी.

वेटिकन की बैठक में मुहर
मदर टेरेसा को संत की उपाधि पर अंतिम मुहर लगाने के लिए मंगलवार को वेटिकन कमेटी की बैठक हुई. बैठक में पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत की उपाधि पर मंजूरी दे दी.

Advertisement

मदर टेरेसा की जिंदगी समाज-सेवा में समर्पित
गौरतलब है कि मदर टेरेसा ने अपनी पूरी जिंदगी गरीबों और बीमार लोगों की सेवा में समर्पित कर दी थी. यही नहीं, आज भी मदर टेरेसा की संस्‍था मिशनरीज ऑफ चैरिटी दुनियाभर में मानवता की सेवा जुटी है.

विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन
मिशनरीज ऑफ चैरिटी की प्रवक्ता सुनीता कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी ओर से अब एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. मदर टेरेसा का जन्म मेसेडोनिया गणराज्य में हुआ था. और उन्होंने 5 सितंबर 1997 को अंतिम सांसें लीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement