Advertisement

अनुष्‍का की फिल्‍म 'NH 10' का मोशन पोस्‍टर रिलीज

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'एनएच-10' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है.

Anushka Sharma Anushka Sharma
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'एनएच-10' का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है.

मोशन पोस्‍टर में एक एसयूवी गाड़ी को हाईवे पर दोड़ते हुए दिखाया गया है और गाड़ी जैसे ही मोड़ लेती है वैसे ही एक गन से गोली की तस्‍वीर सामने आती है गोली से उड़ते धुंए और सड़क की शेप से अनुष्‍का का चेहरा सामने आता है. इस फिल्‍म के पहले पोस्‍टर में अनुष्‍का हाथ में डंडा लिए हुए दिखाई गई हैं लेकिन उनका चेहरा नहीं दिखाया गया है. हाल ही में रि‍लीज हुए फिल्‍म के नए पोस्‍टर में अनुष्‍का को खून से सनी हुई और किसी पर वार करते हुए नजर आ रही हैं.

Advertisement

खैर फिल्‍म के पोस्‍टर और मोशन पोस्‍टर को देखकर तो यही लग रहा है फिल्‍म में थ्रिल, सस्‍पेंस, एक्‍शन और खूब एडवेंचर देखने को मिलेगा. फिल्म को इंरोज इंटरनेशनल, फैंटम फिल्म्स और क्लीन स्लेट फिल्म ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अनुष्का शर्मा के अलावा नील भूपलम और दर्शन कुमार लीड में हैं. 'NH 10' हाई मिडिल क्‍लास कपल मीरा और अर्जुन की कहानी है. जो वीकेंड के लिए निकलते हैं और वे मुश्किल हालात में फंस जाते हैं और उसके बाद यह एक औरत की हालात से लड़ने की कहानी में तब्दील हो जाती है. इस थ्रिलर में अनुष्का एकदम नए अंदाज में दिखेंगी. फिल्म 6 मार्च को रिलीज हो रही है.

देखें फिल्‍म 'NH 10' का मोशन पोस्‍टर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement