Advertisement

Moto के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है ₹6,000 तक की छूट

मोटोरोला भारत में अपने चार स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रहा है. ये डिस्काउंट ऑफर मोटो फेस्ट सेल के तहत दिया जा रहा है. इस ऑफर में Moto E4 Plus, Moto X4, Moto G5S Plus और Moto Z2 Play स्मार्टफोन शामिल है. ये सेल 29 मार्च गुरुवार तक जारी रहेगा. सेल के दौरान इन स्मार्टफोन्स पर 6,000 रुपये तक की छूट का फायदा ग्राहक उठा पाएंगे. इन स्मार्टफोन्स को ग्राहक अमेजन, फ्लिपकार्ट, रिटेल स्टोर्स और देशभर के सारे मोटो हब्स से खरीद पाएंगे.

Moto Z2 Play Moto Z2 Play
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

मोटोरोला भारत में अपने चार स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दे रहा है. ये डिस्काउंट ऑफर मोटो फेस्ट सेल के तहत दिया जा रहा है. इस ऑफर में Moto E4 Plus, Moto X4, Moto G5S Plus और Moto Z2 Play स्मार्टफोन शामिल है. ये सेल 29 मार्च गुरुवार तक जारी रहेगा. सेल के दौरान इन स्मार्टफोन्स पर 6,000 रुपये तक की छूट का फायदा ग्राहक उठा पाएंगे. इन स्मार्टफोन्स को ग्राहक अमेजन, फ्लिपकार्ट, रिटेल स्टोर्स और देशभर के सारे मोटो हब्स से खरीद पाएंगे.

Advertisement

मोटो फेस्ट सेल के दौरान Moto E4 Plus 9,999 रुपये की जगह 9,499 रुपये में उपलब्ध है. ग्राहक इसे ऑनलाइन तरीके से फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन तरीके से मोटो हब से खरीद पाएंगे. Moto X4 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से अब 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

इसी तरह Moto Z2 Play पर 6,000 रुपये की सीधी छूट दी जा रही है. ग्राहक इसे मोटो फेस्ट सेल के दौरान 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन को ऑफर के साथ फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा Moto G5S Plus पर 4,000 रुपये की छूट दी जा रही है. अब ग्राहक इस स्मार्टफोन को 16,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे मोटो हब और अमेजन पर खरीदा सकता है.

Advertisement

सेल के दौरान सबसे बड़ी छूट Moto Z2 Play के साथ दी गई है. इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस Moto Z2 Play स्मार्टफोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है. इसमें 2.2GHz क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 2TB तक किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement