Advertisement

5,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आया Moto E4 Plus, ये हैं फीचर्स

लॉन्च ऑफर के तहत वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप हॉटस्टार प्रीमियम दो महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ दिया जाएगा. Idea के कस्टमर्स को 443 रुपये में तीन महीनों के लिए 84GB डेटा मिलेगा. रिलायंस जिय यूजर्स को जियो प्राइम के साथ 30GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा.

Moto E4 Plus Moto E4 Plus
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

भारत में Moto E4 Plus लॉन्च कर दिया गया है. इस बजट स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है और यह सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही मिलेगा. इससे पहले चीन में Moto E4 और Moto E4 Plus लॉन्च किया गया था.

इस बजट स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई 5,000mAh की है. इस स्मार्टफोन का सिर्फ एक ही वैरिएंट भारत में पेश किया गया है. इसे खरीदने पर Moto Pulse हेडफोन 649 रुपये में ही दिया जाएगा.

Advertisement

लॉन्च ऑफर के तहत वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप हॉटस्टार प्रीमियम दो महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ दिया जाएगा. Idea के कस्टमर्स को 443 रुपये में तीन महीनों के लिए 84GB डेटा मिलेगा. रिलायंस जिय यूजर्स को जियो प्राइम के साथ 30GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा.

5.5 इंच की एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में MediTek प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB है और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.

इसका बैक मेटल का है और कैमरा फ्रेम राउंड है. देखने में यह Moto G5 जैसा ही लगता है.  फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.  सेल्फी के लिए भी इसमें फ्लैश है.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं जिसमें जीपीएस, यूएसबी पोर्ट और 4G VoLTE शामिल है. Moto E4 Plus एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन Nougat 7.1.1 पर चलता है. भारतीय बाजार में इस सेग्मेंट में फिलहाल शाओमी के स्मार्टफोन काफी बेहतर पर्दर्शन कर रहे हैं खासकर Redmi Note 4. ऐसे में मोटोरोला के सामने यह चुनौती जरूर होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement