Advertisement

लॉन्च होते ही Moto E4 Plus ने बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे में बिके 1 लाख यूनिट्स

लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने महज 24 घंटे में एक लाख मोटो E4 स्मार्टफोन की बिक्री की है. इसे 12 जुलाई को बाजार में उतारा गया था और यह एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.  

Moto E4 Plus Moto E4 Plus
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने महज 24 घंटे में एक लाख मोटो E4 स्मार्टफोन की बिक्री की है. इसे 12 जुलाई को बाजार में उतारा गया था और यह एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.

फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इसके लाइव होने के पहले घंटे में करीब 1.5 लाख ग्राहक इस प्रोडक्ट के पेज पर आए. देश भर में हुई बिक्री में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और बिहार में हुई, दोनों राज्यों में कुल 12 फीसदी खरीद की गई.

Advertisement

फ्लिपकार्ट ने लॉन्चिंग के पहले 60 मिनटों में 580 फोन प्रति मिनट की बिक्री की. मोटोरोला ने 12 जुलाई को 'Moto E4' और 'Moto E4 Plus' को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था.

'E4 Plus' में MT6737 क्वॉडकोर 1.3 Ghz क्वॉडकोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 3GB रैम और 32GB रोम है.

इसमें 5.5 इंच का HD डिस्प्ले, सिंगल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल पिछला कैमरा और 'पार्टी फ्लैश' के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसका फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन के साथ इनबिल्ट है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement