Advertisement

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Moto G Power-Moto G Stylus लॉन्च

MWC 2020 से पहले मोटोरोला ने दो नए स्मार्टफोन्स- Moto G Power और Moto G Stylus को लॉन्च कर दिया है. यहां जानें इन स्मार्टफोन्स के बारे में.

Moto G Stylus, Moto G Power Moto G Stylus, Moto G Power
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

Motorola ने MWC 2020 से पहले दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन्स Moto G Power और Moto G Stylus हैं. हाल फिलहाल में इन दोनों स्मार्टफोन्स के ढेरों लीक्स सामने आए थे. Moto G Stylus को एक स्टायलस के साथ उतारा गया है, वहीं  Moto G Power में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.

Moto G Power की कीमत $249.99 (लगभग 18,000 रुपये) रखी गई है. जल्द ही इसे US और कनाडा में उपलब्ध काराया जाएगा. कंपनी ने Moto G Stylus की कीमत $299.99 (लगभग 21,500 रुपये) रखी है. इसे भी जल्द ही यूएस और कनाडा के बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल मोटोरोला ने इन दोनों की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी है.

Advertisement

Moto G Power के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.4-इंच फुल-HD+ (1080 x 2300 पिक्सल) मैक्स विजन पंच होल डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मौजूद है. इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए Moto G Power के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 16MP प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में यहां 16MP का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में मौजूद है.

ये भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी के साथ Realme C3 लॉन्च, कीमत 6,999 रुपये

Moto G Stylus के स्पेसिफिकेशन्स

Advertisement

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें  6.4-इंच फुल-HD+ (1080 x 2300 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मौजूद है. कार्ड की मदद से इंटरनल मेमोरी को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

इस स्मार्टफोन के रियर में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 48MP प्राइमरी कैमरा, 16MP एक्शन कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मौजूद है. साथ ही यहां लेजर ऑटोफोकस मॉड्यूल भी दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां ग्राहकों को 10W रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में ही मौजूद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement