Advertisement

मोटोरोला की सबसे पॉपुलर G सीरीज के अगले फोन की फोटो और फीचर लीक

Moto के G सीरिज के सबसे पॉपुलर फोन Moto G5 और Moto G5Plus की तस्वीर और फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गई है. जानें कैसा होगा फोन...

Representational Image Representational Image
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

लेनोवो की कंपनी Motorola ने हाल ही में Moto G4 और Moto G4 Plus लॉन्च किया था. अब उसके अगले पार्ट Moto G5 और Moto G5 plus की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं. Moto G5 के मार्च में रिलीज होने की उम्मीद है.

Moto G5, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज और 2Gb रैम और 16Gb इंटरनल स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में आ सकती है. जिसकी कीमत क्रमश: 13,499 रुपये और 10,000 रुपये हो सकती है. वहीं Moto G5 Plus के 4Gb रैम और 32Gb इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये हो सकती है. 

Advertisement

लिक्स और रियूमर्स से यह पता चला है कि, Moto G5 में स्नैपड्रैगन 652, 1.8 GHz ऑक्टा प्रोसेसर है साथ ही ये एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा. फोन के इंटरनल स्टोरेज को कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

डुअल सिम वाला ये फोन 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास के साथ आ सकता है. लीक हुए खबर के मुताबिक, इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है. फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और Quick Charge वाली 3500mAh की बैटरी हो सकती है.

कनेक्टीविटी की लिहाज से फोन में 4G LTE, 3G, wi-fi, Hotspot, Bluetooth, GPS और USB होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement