Advertisement

लीक हुई Moto G5 Plus की तस्वीर, 5.2 इंच के स्क्रीन का दावा

Moto G5 Plus की एक नई लीक हुई तस्वीर सामने आई है. जिसमें 5.2 इंच की स्क्रीन होने का दावा किया है. जबकि पहले ये खबर आई थी कि इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की स्क्रीन होगी. जानिए इस स्मार्टफोन में और क्या-क्या फीचर हो सकते हैं.

इंटरनेट पर लीक हुई तस्वीर इंटरनेट पर लीक हुई तस्वीर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

लेनेवो के आने वाले स्मार्टफोन Moto G5 Plus की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुईं हैं. जिसमें नए स्क्रीन साइज होने का दावा किया गया है. एक टिप्सटर द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर में 5.2 इंच की फुल HD डिस्प्ले नजर आ रही है जो 5.5 इंच स्क्रीन के पुराने दावे से अलग है.

लीक इमेज को देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये प्रोटोटइप हैंडसेट है. लग रहा है कि इसे लॉन्च से पहले किसी टेस्टर को टेस्टिंग के लिए दिया गया है. क्योंकि इसमें 'मोटोरोला की गोपनीय संपत्ति: सेल के लिए नहीं है' नाम से एक नोट लिखा हुआ है.

Advertisement

Xiaomi ने पेश किया Redmi Note 4X, जानिए यह दूसरों से कैसे है अलग

स्क्रीन के अलावा, लिक्ड इमेज से पता चला है कि इस स्मार्टफोन में 2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर , फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3000mAh की बैटरी, 12 मेगापिक्सल रैपिड फोकस कैमरा, एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, NFC और मोटोरोला सॉफ्टवेयर एक्सपिरियंस मिलेगा.

एक और रिपोर्ट्स के मुताबिक, Moto G5 Plus के ब्राजिल यूनिट में 5.2 इंच का डिस्प्ले हो सकता है जो कि DTV रिसीवर के साथ आएगा. साथ ही ये पता चला है कि इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जिसमें PDAF और सोनी IMX362 सेंसर हो सकता है. इसके साथ ही इसमें 30 fps पर 4K वीडियो रिकार्डिंग और f/1.7 का अपर्चर हो सकता है. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की भी उम्मीद है.

Advertisement

बाजार में उतरेंगे बिना बॉर्डर डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन, आपको क्या होगा फायदा

पहले के लिक्स के मुताबिक, Moto G5 Plus में 4GB रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज हो सकता है. जो एंड्राइड 7.0 नूगट पर काम करेगा.

उम्मीद है कि लेनोवो अपने इस स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 207 में पेश कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement