Advertisement

लॉन्च से पहले ही Moto M वेबसाइट पर उपलब्ध, जानें कीमत और खासियतें

यह स्मार्टफोन वाटर और डस्ट प्रूफ है. स्पेसिफिकेशन्स भी कमोबेश वैसे ही हैं जो लीक हुए थे. इसमें MediaTek Helio P15 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी स्क्रीन फुल एचडी है और इसकी साइज 5.5 इंच है.

Moto M Moto M
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

लेनोवो यानी मोटोरोला, मोटोरोला यानी लेनोवो. Moto M के बारे में तो हमने पहले ही बताया है जिसके फोटो और स्पेसिफिकेशन इंटरनेट पर लीक हो गए थे. अब समझ लीजिए यह लॉन्च हो गया है. Moto M की तमाम जानकारी TMall की वेबसाइट पर दर्ज हो चुकी हैं जहां इसकी फोटो और कीमतें भी हैं. हालांकि कंपनी ने इसका आधिकारिक ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है की आज इसका ऐलान होगा.

Advertisement

मेटल बॉडी का यह स्मार्टफोन है और शायद इसलिए ही इसका नाम M है. इसका डिजाइन मोटोरोला के पिछले किसी स्मार्टफोन से नहीं मिलता है. थोड़ा थोड़ा Moto G4 जैसा जरूर लगता है, लेकिन यह लेनोवो का ज्यादा और मोटोरोला का कम लगता है. इसके रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है वैसे ही जैसे शाओमी और मीजू के स्मार्टफोन में दिया जाता है.

यह स्मार्टफोन वाटर और डस्ट प्रूफ है. स्पेसिफिकेशन्स भी कमोबेश वैसे ही हैं जो लीक हुए थे. इसमें MediaTek Helio P15 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी स्क्रीन फुल एचडी है और इसकी साइज 5.5 इंच है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसकी बैटरी 3,050mAh की है. इसके अलावा इसमें डॉल्बी साउंड का सपोर्ट भी है जैसा पहले लेनोवो के स्मार्टफोन्स में भी देखने को मिलता है. इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो दिया गया है और फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह स्टॉक है या फिर में इसमें मिलावट है.

Advertisement

इस वेबसाइट पर इसकी कीमतें भी दर्ज हैं जिसके मुताबिक चीन में यह 290 डॉलर में मिलेगा. अगर भारत में लॉन्च होता है तो इसकी संभावित कीमत 19 या 20 हजार रुपये के करीब होगी. फिलहाल इसमें कोई ऐसी बात नजर नहीं आती जिसके जरिए इसे दूसरे स्मार्टफोन से अलग किया जा सके, देखना होगा लॉन्च के दौरान कंपनी इसकी क्या खासियत गिनाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement