
मोटोरोला के 2014 फ्लैगशिप Moto X (Gen 2) में एंड्रॉयड का नया वर्जन 6.0 मार्शमैलो मिलना शुरू हो गया है. खबरों के मुताबिक मार्शमैलो का OTA अपडेट 885MB का है.
मार्शमैलो लॉन्च होने के बाद मोटोरोला ने इस वर्जन के लिए योग्य डिवाइस की लिस्ट जारी की थी. हाल ही में इस लिस्ट में कंपनी ने अपने बजट फोन Moto E (Gen 2) को भी ऐड किया है.
मोटोरोला ने इस वर्जन के अपडेट के साथ कुछ बदलाव भी किए हैं जिनमें साउंड नोटिफिकेशन सेटिंग्स के नीचे दिया गया डू नॉट डिस्टर्ब का बटन है. हैरानी की बात यह है कि कंपनी इस अपडेट के साथ मोटो एसिस्ट फीचर खत्म करने वाली है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.
एंड्रॉयड मार्शमैलो में लोगों को पसंद आने वाले कई फीचर्स हैं जिनमें बैट्री मैनेजमेंट के लिए डोज मोड दिया गया है. साथ ही इसमें एप परमिशन का ऑप्शन है जिससे एप से परमिशन हटाई भी जा सकती है.
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, यह अपडेट एशिया, लैटिन अमेरिका और यूरोप में अलग-अलग चरणों में दिया जाएगा.
Munzir Ahmad