Advertisement

OnePlus 2 को कड़ी टक्कर देगा हेक्साकोर प्रोसेसर वाला Moto X Style

हाल ही में लॉन्च हुआ दमदार खूबियों वाला Moto X Play देश में काफी पसंद किया जा  रहा है. इससे उत्साहित होकर मोटोरोला अपना हाई एंड फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Moto X Style भी भारत में जल्द पेश करने की प्लानिंग में है.

Mot X Style Mot X Style
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

हाल ही में लॉन्च हुआ दमदार खूबियों वाला Moto X Play देश में काफी पसंद किया जा  रहा है. इससे उत्साहित होकर मोटोरोला अपना हाई एंड फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Moto X Style भी भारत में जल्द पेश करने की प्लानिंग में है.

मोटोरोला ने ट्वीट किया है कि Moto X Style बस कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में दस्तक देगा. हालांकि इसके लिए अभी किसी खास तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.

किसके साथ होगी टक्कर
Moto X Style आने वाले वक्त में OnePlus 2 को कड़ी टक्कर दे सकता है. इस फोन में 2K स्क्रीन और साथ ही जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए 6 कोर का हाई एंड प्रोसेसर जैसे फीचर्स हैं. गौरतलब है कि मोटोरोला ने इस फोन के लिए मार्शमैलो अपडेट की भी घोषणा कर दी है.

पढ़ें: 2 स्क्रीन और 2 सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन


यह स्मार्टफोन अमेरिकी बाजार के लिए अगस्त में ही लॉन्च हो चुका है जहां इसकी कीमत $399 (26,000 रुपये) रखी गई है. भारत में इसकी कीमत क्या होगी, इसके आंकड़े स्पष्ट न होने की वजह से फिलहाल फोन के लॉन्च का इंतजार करना होगा. 

फीचर्स

  • प्रोसेसर: 1.8GHz Qualcomm Snapdragon 808 हेक्साकोर
  • रैम: 3GB
  • कैमरा: 21 मेगापिक्सल रियर f/2.0, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5.7 इंच (1440x2560)
  • मेमोरी: 16GB/32GB/64GB
  • बैट्री: 3,000 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1.1 (Marshmallow Update Confirmed)
देखें मोटोरोला इंडिया का ट्वीट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement