हाल ही में लॉन्च हुआ दमदार खूबियों वाला Moto X Play देश में काफी पसंद किया जा रहा है. इससे उत्साहित होकर मोटोरोला अपना हाई एंड फ्लैग्शिप
स्मार्टफोन Moto X Style भी भारत में जल्द पेश करने की प्लानिंग में है.
मोटोरोला ने ट्वीट किया है कि Moto X Style बस कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में दस्तक देगा. हालांकि इसके लिए अभी किसी खास तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
किसके साथ होगी टक्कर
Moto X Style आने वाले वक्त में OnePlus 2 को कड़ी टक्कर दे सकता है. इस फोन में 2K स्क्रीन और साथ ही जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए 6 कोर का हाई एंड प्रोसेसर जैसे फीचर्स हैं. गौरतलब है कि मोटोरोला ने इस फोन के लिए मार्शमैलो अपडेट की भी घोषणा कर दी है.
पढ़ें: 2 स्क्रीन और 2 सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन
यह स्मार्टफोन अमेरिकी बाजार के लिए अगस्त में ही लॉन्च हो चुका है जहां इसकी कीमत $399 (26,000 रुपये) रखी गई है. भारत में इसकी कीमत क्या होगी, इसके आंकड़े स्पष्ट न होने की वजह से फिलहाल फोन के लॉन्च का इंतजार करना होगा.
फीचर्स