
भारतीय बाजार में फिर से पकड़ बनाने के बाद मोटोरोला पूरे जोश में है और इसका सबूत इसी बात से पता चलता है की एक साल के अंदर उसने अपने लॉन्च किए गए फोन का नया संस्करण निकाल दिया है. मोटोरोला ने 2014 के फरवरी माह में मोटो जी को ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट के जरिए बेचना शुरु किया था.
अगले महीने ही कंपनी ने मोटो एक्स लॉन्च कर दिया था और फिर बाद में 7000 रुपये की कीमत में मोटो ई भी लॉन्च कर दिया. अब मोटोरोला ने अपने सबसे महंगे स्मार्टफोन मोटो एक्स और मिड रेंज फोन मोटो जी दोनों का नया वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है. साथ ही मोटोरोला ने इस बार मोटो 360 के नाम से स्मार्टवॉच भी लॉन्च की है.
हालांकि नया मोटो एक्स और स्मार्टवॉच मोटो 360 अगले महीने से भारत में उपलब्ध होगी लेकिन मोटो जी शुक्रवार से ही फ्लिपकार्ट पर 13,000 रुपये में उपलब्ध हो जाएगा.
क्या है नए मोटो X में-
* प्रोसेसर- इसमें 2.5GHz वाला क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर लगाया गया है.
* रैम/मेमोरी- इसमें 2 जीबी की रैम लगाई गई है और 16 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी हुई है और एक्सपेंडेबल मेमोरी का ऑप्शन पहले की तरह दिया हुआ है.
* कैमरा- मोटो एक्स में 13 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा लगाया गया है और 2 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा.
* डिस्प्ले- इसकी 5.2 इंच की स्क्रीन गोरिला ग्लास 3 से लैस है जिससे 1080 पिक्सल पर ओएलईडी डिस्प्ले मिलता है.
* बैटरी- इसमें 2300 mAh की बैटरी लगाई गई है.
* ऑपरेटिंग सिस्टम- इसमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन किट कैट 4.4.4 है.
क्या है नए मोटो G में-
* प्रोसेसर- नए मोटो जी में 1.2GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर लगाया गया है.
* रैम/मेमोरी- इसमें 1 जीबी की रैम दी गई है और यह पहले की तरह 8 और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी वाले अलग अलग मॉडल में मिलेगा.
* कैमरा- इसका रियर कैमरा 8 मेगा पिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 2 मेगा पिक्सल का.
* डिस्प्ले- इसकी 5 इंच की स्क्रीन भी गोरिला ग्लास से लैस है जिससे 720 पिक्सल पर एचडी डिस्प्ले मिलता है.
* बैटरी- इसमें 2070 mAh की बैटरी लगाई गई है.
* ऑपरेटिंग सिस्टम- मोटो एक्स की तरह मोटो जी में भी एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन किट कैट 4.4.4 मिलेगा.
मोटो 360 के बारे में कंपनी ने बताया है कि यह एक बार चार्ज करने के बाद पूरे दिन चलेगी. इस स्मार्टवॉच में वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी होगा.