Advertisement

ऐसा होगा Motorola का अगला बजट स्मार्टफोन, ये होंगे स्पेसिफिकेशन

पिछले हफ्ते मोटोरोला ने 44वीं सालगिरह पर एक वीडियो जारी किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीडियो में Moto X(2017) की एक झलक दिखाई गई थी.

Moto C की कथित लीक्ड इमेज (वीबो पर यूजर द्वारा पोस्ट की गई है) Moto C की कथित लीक्ड इमेज (वीबो पर यूजर द्वारा पोस्ट की गई है)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

मोटोरोला ने हाल ही में भारत में Moto G5 और Moto G5 Plus लॉन्च किया है. इसके बाद Moto E4 की लीक्ड रिपोर्ट भी सामने आईं. लेकिन अब कंपनी एक और बजट स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका नाम Moto C होगा और इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.

पिछले हफ्ते मोटोरोला ने 44वीं सालगिरह पर एक वीडियो जारी किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीडियो में Moto X(2017) की एक झलक दिखाई गई थी.

Advertisement

पॉपुलर टिप्स्टर इवन ब्लास ने ट्विटर पर Motorola के एक Unknown स्मार्टफोन की तस्वीर पोस्ट की थी. बाद में उन्होंने कन्फर्म किया है कि वो स्मार्टफोन Moto C है जो कंपनी की तरफ से बजट हैंडसेट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा.

इसके बाद चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर एक यूजर ने आने वाले कथित Moto C की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इमें फ्रंट और बैक पैनल देखे जा सकते हैं. इसके अलावा यहां तीन कलर वैरिएंट- ब्लैक, गोल्ड और रेड दिख रहे हैं.

फ्रंट में नेविगेशन बटन देखा जा सकता है. टॉप पर कई सेंसर्स के साथ फ्रंट फेसिंग कैमरा और इयरपीस देखा जा सकता है. रियर में Moto G5 जैसा ही कैमरा बंप दिया गया है. इसके नीचे मोटोरोला का लोगो है और सबसे नीचे स्पीकर ग्रिल दिया गया है.

Advertisement

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी स्क्रीन 5 इंच और 5.2 इंच की हो सकती है जो एचडी होगी. इसेक अलावा इसमें क्वॉल्कॉम का स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर या MediaTek MT3580 प्रोसेसर दिया जाएगा. फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होने की भी खबरे हैं.

जाहिर है मोटोरोला के नए स्मार्टफोन्स में आमतौर पर लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन होते हैं इसलिए इसमें भी Android 7.0 होगा. बैटरी के लिहाज से भी यह बजट स्मार्टफोन बेहतर हो सकता है क्योंकि खबर है कि इसमें 3,800mAh की बैटरी होगी.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement