Advertisement

25 फरवरी को कुछ बड़ी घोषणा करेगी मोटोरोला कंपनी

मोबाइल कंपनी मोटोरोला इस बुधवार यानी 25 फरवरी को बड़ा धमाका करने वाली है. कंपनी इस दिन कोई बड़ी और रोमांचक घोषणा कर सकती है. हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि कंपनी की योजना क्या है, लेकिन टैक बाजार में इस ओर कयास लगने शुरू हो गए हैं.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

मोबाइल कंपनी मोटोरोला इस बुधवार यानी 25 फरवरी को बड़ा धमाका करने वाली है. कंपनी इस दिन कोई बड़ी और रोमांचक घोषणा करने वाली है. हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इस दिन कंपनी क्या घोषणा करेगी, लेकिन हर कोई अपनी-अपनी तरफ से अंदाजा लगा रहा है.

माना जा रहा है कि यह मोबाइल फोन से अलग कोई अपरंपरागत प्रोडक्ट हो सकता है. मोटोरोला ने इस उत्पाद की भनक भी किसी को नहीं लगने दी है. कंपनी ने मीडिया के सामने सिर्फ एक बॉक्स दिखाया है. इस बॉक्स के अंदर क्या है, इस बारे में कंपनी ने बताने से यह कहते हुए इनकार कर दिया है कि इसका पता तो 25 फरवरी को ही लगेगा.

Advertisement

माना तो ये भी जा रहा है कि मोटोरोला दूसरी कंपनियों से लाइम-लाइट अपनी ओर खींचना चाह रही है. क्योंकि इसी हफ्ते के अंत में सैमसंग और एचटीसी जैसी कंपनियां भी नए उत्पादों के साथ आ रही हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि लेनोवो के स्वामित्व वाली यह कंपनी अपनी स्मार्टवॉच 'मोटो 360' का नया वर्जन ला सकती है या नया स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है.

खैर, जैसे ही मोटोरोला इस बॉक्स से पर्दा उठाएगी, आज तक आपको उसके बारे में पूरी जानकारी देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement