Advertisement

'नागिन 2' के बारे में कुछ ये कहना है मौनी रॉय का...

लोकप्रिय सीरियल 'नागिन' से मशहूर हुई मौनी रॉय 'नागिन 2' के लिए एक्साइटेड और नर्वस दोनों हैं.

मौनी रॉय मौनी रॉय
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने अगले शो 'नागिन 2' के लिए एक्साइटेड और नर्वस दोनों हैं. 'नागिन' के पहले सीजन में अर्जुन बिजलानी, मौनी रॉय, अदा खान, सुधा चंद्रन मुख्य भूमिका में थे.

मौनी ने कहा, 'नागिन 2' सितंबर में आ रहा है. मैं इसके लिए उत्साहित हूं लेकिन साथ ही साथ नर्वस भी हूं. मैं शायद इस बीच कोई और शो नहीं करूंगी.'

Advertisement

'नागिन' नवंबर 2015 में शुरू हुआ था जो इस साल जून तक चला. 'नागिन' की टीआरपी हमेशा से हाई रही. इसकी निर्माता एकता कपूर थी. मौनी इसके पहले एंड टीवी के डांस रिएलिटी शो 'सो यू थिंक यू केन डांस' की होस्ट भी रह चुकी हैं.

मौनी कहती हैं, 'मुझे डांस बेहद पसंद है. डांस से मुझे खुशी मिलती है. अगर मेरी जिंदगी में डांस नहीं होता तो मैं बहुत ही दुखी इंसान होती. अगर मैं दुखी हूं, मुझे रिहर्सल हॉल में ले जाइए मैं खुद ब खुद खुश हो जाऊंगी. मौनी ने 'सो यू थिंक यू केन डांस' के सीजन 2 को भी होस्ट करने की इच्छा जताई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement