Advertisement

जेल में जब अमित टंडन की वाइफ रूबी से मिलने पहुंचीं मौनी रॉय

मौनी रॉय ने अपनी दोस्त और अमित टंडन की वाइफ रूबी टंडन से दुबई जेल जाकर मुलाकात की है. दोनों इस मौके पर बेहद इमोशनल नजर आईं. जानें क्यों सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट पिछले तीन महीने से जेल में है?

Mouni roy and Amit Tandons wife Ruby Mouni roy and Amit Tandons wife Ruby
महेन्द्र गुप्ता
  • ,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

नागिन फेम टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय दुबई की जेल में अमित टंडन की वाइफ और सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट रूबी टंडन से मिलने पहुंचीं. रूबी पिछले तीन महीनों से दुबई की जेल में सजा काट रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूबी और मौनी की मुलाकात काफी इमोशनल रही. दोनों बहुत अच्छी दोस्त हैं. बता दें कि रूबी पर यह आरोप है कि उन्होंने सरकारी अधिकारियों को धमकी दी थी. दुबई हेल्थ अथॉरिटी के अनुसार, उन्हें इसी आरोप के कारण दुबई की अल राफा जेल में बंद किया गया है.

Advertisement

दुबई जेल में बंद है इस एक्टर की वाइफ, टीवी पर देख हुआ था प्यार

जब मौनी रूबी से मिलने पहुंचीं तो दोनों एक-दूसरे को देखकर खुश हो गईं. मौनी की आंखों में आंसू आ गए. रूबी तीन महीनों से अपनी सात साल की बेटी जियाना से दूर जेल में हैं. उनके पति अमित ने बेल के तमाम प्रयास किए, लेकिन मांग दो बार खारिज हो गई. मौनी ही नहीं रूबी से मिलने संजीदा शेख, इकबाल खान, लक्की मोरानी, रोहित वर्मा, विक्रम भट्ट, प्रोड्यूसर सुहाना सिन्हा सहित टीवी की दुनिया की तमाम सेलेब्र‍िटी जा चुकी हैं. अमित और रूबी ने दस साल पहले शादी की थी. दोनों के तलाक की अर्जी देने की भी खबरें आ चुकी हैं.

PHOTOS: मौनी से ब्रेकअप के बाद ऐसे दिखने लगे उनके बॉयफ्रेंड मोहित

रुबी कनैडियन सिटिजन हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो से मेडिकल फीजियोलोजी में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया है. इसके साथ ही उनके पास ब्रिटिश कोलंबिया स्कूल ऑफ मेडिसिन से डिग्री भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement