Advertisement

लॉकडाउन में घरवालों को यादकर मौनी को आ रहा रोना, बताया कैसा है रुटीन

लॉकडाउन के चलते जहां कुछ सेलेब्स क्रिएटिवटी पर फोकस कर रहे हैं वही कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो अपने घर-परिवार से अलग रहकर समय बिता रहे हैं. मौनी रॉय भी उन सितारों में शामिल हैं जो इस महामारी के बीच अपने घर से काफी दूर हैं.

मौनी रॉय सोर्स इंस्टाग्राम मौनी रॉय सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन है, ऐसे में कुछ सेलेब्स क्रिएटिवटी पर फोकस कर रहे हैं वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो अपने घर-परिवार से अलग रहकर समय बिता रहे हैं. मौनी रॉय भी उन सितारों में शामिल हैं जो इस महामारी के बीच अपने घर से काफी दूर हैं और वे अपने परिवार को काफी मिस कर रही हैं.

Advertisement

उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में बताया कि 'मेरे लिए परिवार के बिना रहना मुश्किल है. मैं उन्हें मिस कर रही हूं. मैं कभी-कभी रो भी लेती हूं. हम फोन कॉल्स और वीडियो कॉल्स पर बातें करते हैं. लॉकडाउन के चलते मेरे पास काफी समय है तो मैं कभी-कभी अपने सात साल के और चार साल के भतीजों का होमवर्क निपटा देती हूं. इसके अलावा मैं कुछ नए डिशेज बनाना सीख रही हूं और पेंटिंग पर भी फोकस कर रही हूं.'

बता दें कि कुछ समय पहले पीएम मोदी ने जनता से आग्रह किया था कि वे 5 अप्रैल को रात बजे, 9 मिनट के लिए अपने घरों की लाइट्स बंद करके, दीए, टॉर्च और मोमबत्तियां जलाकर कोरोना वॉरियर्स का विश्वास मजबूत करें. मौनी रॉय ने भी अपने घर दीये जलाए थे और एक वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से टीवी शोज की शूटिंग बंद होने के चलते मेकर्स और चैनल्स ने पुराने सुपरहिट शोज को री-टेलीकास्ट करने का फैसला किया है. मौनी रॉय का लोकप्रिय शो नागिन सीजन 1 भी जल्द ही प्रसारित होने जा रहा है.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय फिल्म ब्रहास्त्र में नजर आएंगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे भी काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार ये फिल्म इस साल 4 दिसंबर को रिलीज होनी थी हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट आगे भी खिसक सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement