Advertisement

सलमान नहीं, अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी 'नागिन'

अक्षय कुमार के साथ टीवी की 'नागिन' यानी मौनी रॉय बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं...

सलमान खान, मौनी रॉय और अक्षय कुमार सलमान खान, मौनी रॉय और अक्षय कुमार
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

कलर्स टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन 2' में 'शिवांगी' का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. टीवी सीरियल में लोकप्रियता हासिल करने के बाद टीवी की 'नागिन' यानी मौनी रॉय रुपहले पर्दे पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. ऐसी खबर है कि मौनी राय अक्षय कुमार की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी.

Advertisement

ए‍क बेवसाइट की खबर के मुताबिक मौनी रॉय अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म में लीड एक्ट्रेस हो सकती है. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म का नाम 'गोल्ड' है, जिसका निर्देशन रीमा कागती कर रही हैं. फिल्म की कहानी भारतीय हॉकी टीम के कोच बलबीर सिंह पर आधारित है. ये एक बॉयोपिक है. इसका प्रोडक्शन फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी (एक्सेल एंटरटेनमेंट) कर रही है. यह साल 2018 में रिलीज होगी. फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा होगी. यह भारतीय हॉकी टीम के कोच बलबीर सिंह की कहानी होगी, जिन्होंने देश को साल 1948, 1952 और 1956 के ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाए थे. हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल अनांउमेंट होना बाकी है.

चीन पर भी चला नागिन का जादू, हिट हो रही हैं मौनी

कुछ दिन पहले ऐसी खबरें सुनने को आई थी कि सलमान मौनी रॉय को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी में हैं. मौनी रॉय और सलमान के बीच अच्छी दोस्ती की बातें तो खूब आती हैं. 'बिग बॉस 10' में मौनी परफॉर्म भी कर चुकी हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement