
अगर आप किसी मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी की सेवा लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. दरअसल राजधानी दिल्ली के वसंतकुंज थाने की पुलिस ने मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी में काम करने वाले एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो ग्राहकों का 1 करोड़ से भी अधिक कीमत का सामान लेकर ट्रक सहित फरार हो गया.
हालांकि गैंग सामान हजम करने में सफल नहीं रहा और पुलिस ने सामान सहित गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गैंग में शामिल दो आरोपियों की पहचान संजय और हुकुम देव यादव के रूप में की है. पुलिस को साथ ही यह भी पता चला कि दोनों शातिर लुटेरे हैं. इससे पहले भी कई बार पैकर्स एंड मूवर्स कंपनियों के जरिए लोगों को चूना लगा चुके हैं.
कुछ दिन पहले संजय नामक ड्राइवर ने एक मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी का सामान भरा ट्रक दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उठाया और अपने दो साथियों हुकुम देव यादव और रोशन के साथ ट्रक सहित फरार हो गया. ट्रक में एक करोड़ रुपये से भी अधिक कीमत का सामना लदा था.
कंपनी ने जब पुलिस में इसकी शिकायत की. इस बीच ड्राइवर का मोबाइल भी स्विच ऑफ बताता रहा और सामान लेकर उसे जहां पहुंचाना था, वहां पहुंचाया भी नहीं. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी.
पुलिस को वसंतकुंज के ही रजोकरी फ्लाईओवर के नीचे गायब हुआ ट्रक मिल गया, लेकिन ट्रक में से सारा सामान गायब था. पुलिस ने गायब सामान की सूची तैयार की तो पता चला कि यह एक करोड़ रुपये से अधिक की लूट का मामला है.
आगे की जांच में मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी के भी होश उड़ गए. संजय ने कंपनी को जो ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड और जिस नंबर का सिम कार्ड दिया था, वे सारे फर्जी निकले. पुलिस ने आगे की जांच शुरू की और कंपनी के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की. साथ ही उनके मोबाइल नंबरों की सर्विलांस ट्रैकिंग भी शुरू कर दी.
जल्द ही पुलिस यह पता लगाने में कामयाब रही कि आरोपी संजय ने वसंतकुंज इलाके के पास ही फेक ID दिखाकर एक कमरा किराए पर ले रखा है, जिसमें उसने चोरी का सारा सामान भी रख रखा था. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर मुख्य आरोपी संजय और हुकुमदेव को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन रोशन नाम का उनका तीसरा साथी अभी भी फरार चल रहा है.