Advertisement

आपातकाल को दिखाती फिल्म इंदू सरकार की शूटिंग पूरी

फिल्म बताती है कि किस प्रकार से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और नागरिकों की आवाज को दबाया गया

मधुर भंडारकार ने कुछ वक्त पहले नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर फिल्म बनाने के लिए भी तैयारी की थी. मधुर भंडारकार ने कुछ वक्त पहले नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर फिल्म बनाने के लिए भी तैयारी की थी.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

वास्तविक मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकार ने कहा है कि उनकी अगली फिल्म आपातकाल पर आधारित होगी जो आज की पीढ़ी को 1975 के आपातकाल के बारे में बताएगी.

भंडारकर ने ‘7वें नेशनल साइंस फेस्टिवल एंड कॉम्पटीशन’ के मौके पर पत्रकारों से कहा कि ‘इंदू सरकार’ आपातकाल पर आधारित फिल्म होगी. इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाओं के लिए फिल्म का ट्रेलर जारी होने तक इंतजार करना होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा- ‘मैं 42 वर्ष पीछे गया और 41 दिनों में शूटिंग पूरी कर ली. फिल्म बताती है कि किस प्रकार से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और नागरिकों की आवाज को दबाया गया. आपातकात ऐसा विषय है जिसके बारे में आज की पीढ़ी ज्यादा नहीं जानती.‘

बाकी फिल्मों से अलग होगी!

भंडारकर ने कहा कि उन्होंने 1975 के दिल्ली का माहौल तैयार किया. चांदनी चौक को दोबारा बनाया, रेडियो से ले कर टाइपराइटर, उस दौर के वाहन और अन्य चीजें इकट्ठी की. उन्होंने बताया कि इंदू सरकार उनकी पहले की फिल्मों से अलग होगी.

बांग्लादेशी फिल्मकार मुस्तफा सरवर फारकी की फिल्म ‘नो बेड ऑफ रोजेज’ को प्रतिबंधित किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- ‘मेरा मानना है कि सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद किसी फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए.’ आपको बता दें कि ‘नो बेड ऑफ रोजेज’ के सह निर्माता और अभिनेता इरफान खान हैं. यह फिल्म बांग्लादेशर लेखक और फिल्मकार हुमायुं अहमद के जीवन पर आधारित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement