Advertisement

Hate Story-3: बोल्डनेस की बाजी

'हेट स्टोरी' फ्रेंचाइजी फिल्में पूरी तरह से अपनी सेक्स अपील पर आधारित हैं. इससे पहले की दो किस्तों में पाउली डैम और सुरवीन चावला ने ग्लैमर का खूब तड़का लगाया था और फ्रेंचाइजी को अपने दम पर खींच ले गई थीं. देखें जरीन खान और डेजी शाह क्या लेकर आई हैं.

'हेट स्टोरी 3' 'हेट स्टोरी 3'
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

फिल्म का नाम: 'हेट स्टोरी 3'
रेटिंगः 2.5
डायरेक्टरः विशाल पांड्या
कलाकारः जरीन खान, डेजी शाह, शरमन जोशी और करन सिंह ग्रोवर

'हेट स्टोरी' फ्रेंचाइजी फिल्में पूरी तरह से अपनी सेक्स अपील पर आधारित हैं. इससे पहले की दो किस्तों में पाउली डैम और सुरवीन चावला ने ग्लैमर का खूब तड़का लगाया था और फ्रेंचाइजी को अपने दम पर खींच ले गई थीं. हालांकि उन फिल्मों की कहानी में बोल्ड लड़कियों की दास्तान थीं जो अपने हालात से लड़ती हैं और पुरुष प्रधान समाज में अपने दम और बूते पर अपना बदला लेती हैं. लेकिन इस बार कहानी बदल गई है और फिल्म के डायरेक्टर विशाल पांड्या और राइटर विक्रम भट्ट ने कहानी में हर वह मसाला डालने की कोशिश की है, जिससे वह कामयाबी हासिल कर सके. इसी चक्कर में कहानी बहुत ही स्वाभाविक हो जाती है और सस्पेंस का फैक्टर डालने की कोशिश बहुत सफल नहीं रहती है. वैसे फ्रेंचाइजी जिस चीज के लिए फेमस है, यानी सेक्स, तो वह भरपूर है. हालांकि इंटरवल में सनी लियोन का नया गाना सुपरगर्ल आने से सिनेमाघर में माहौल और रंगीन हो जाता है.

Advertisement

कहानी में कितना दम
फिल्म की कहानी एक कामयाब बिजनेसमैन शरमन जोशी और उसकी बीवी जरीन खान की है. वह कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहा होता है लेकिन उसी दौरान एक शख्स करन सिंह ग्रोवर उसकी जिदंगी में दस्तक देता है और उसकी बीवी के साथ रात बिताने की बात कहता है (कुछ-कुछ इनडिसेंट प्रपोजल जैसे). फिर बात बिगड़ती जाती है. करन को अपना लक्ष्य पता है तो शरमन को अपना. कई राज बुने जाते हैं और कई राज खुलते भी हैं. लेकिन दो गानों को छोड़ दिया जाए तो बाकी गाने कहानी के फ्लो को बाधित करते हैं. फिर सस्पेंस भी ऐसा नहीं है कि आपको समझ नहीं आए. लेकिन कई जगह बांधे रखती है तो कहीं बहुत ढीली होने की वजह से तंग भी करती है. कुल मिलाकर अगर सस्पेंस फैक्टर को थोड़ा और गहराई से बुना गया होता तो फिल्म जबरदस्त हो सकती थी.

Advertisement

स्टार अपील
इस फिल्म के साथ जरीन खान ने बोल्डनेस की अंजानी दुनिया में कदम रख दिया है. फिल्म में वह जिस बिंदास अंदाज में सेक्स सीन देती हैं, उनमें वह खूबसूरत भी लगती हैं और उनका मेकओवर भी नजर आता है. हालांकि ऐक्टिंग के मामले में अभी भी वह थोड़ी कच्ची ही हैं लेकिन जिस ऊंफ फैक्टर के लिए उन्हें लिया गया था उसमें वह सफल होती नजर आती हैं. उधर, डेजी शाह ने भी अपनी काया और अदाओं से रोल को कारगर बनाने की कोशिश की है, फिल्म में उनका हथियार भी सेक्सी अंदाज रहा है. कुल मिलाकर अगर फिल्म बांधकर रखती है तो उसकी वजह जरीन और डेजी ही हैं. शरमन जोशी और करन सिंह ग्रोवर की एक्टिंग सामान्य है. शरमन जरीन के साथ जमते नहीं हैं. यह फ्रेंचाइजी हीरोइन पर फोकस करती हैं तो इस बार भी पूरा फोकस जरीन और डेजी ही हैं.

कमाई की बात
'हेट स्टोरी' सीरीज की पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी क्योंकि फिल्में अक्सर कम बजट की रहती हैं. इस बार भी फिल्म का बजट 20-25 करोड़ रु. के बीच बताया जाता है. फिल्म की कहानी बहुत सॉलिड नहीं है, लेकिन हेट स्टोरी फ्रेंचाइजी को लेकर हाइप हमेशा ज्यादा ही रहती है. अगर फिल्म से यूथ ऑडियंस कनेक्ट करते हैं तो फिल्म घाटे में तो नहीं ही रहने वाली है...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement