Advertisement

जंगल बुक के बाद क्या हुआ? आगे की कहानी बताएगा मोगली

वॉर्नर ब्रदर्स ने अपनी फिल्म 'मोगली' के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है. ट्रेलर देखकर ये साफ हो गया है कि कहानी मोगली के जंगल में रहने की है. कैसे मोगली जंगल के नियमों और वहां के माहौल के साथ जीता है.

मोगली ट्रेलर लुक मोगली ट्रेलर लुक
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

वॉर्नर ब्रदर्स ने अपनी फिल्म 'मोगली' के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है. ट्रेलर देखकर ये साफ हो गया है कि कहानी मोगली के जंगल में रहने की है. कैसे मोगली जंगल के नियमों और वहां के माहौल के साथ जीता है. द जंगल बुक के क्लाइमेक्स में दिखाया गया था कि मोगली को शेरखान हराकर चलाकी से आग में गिरा देता है. इस सीन के साथ फिल्म खत्म हुई थी. लेकिन मोगली की ट्रेलर इसके आगे की कहानी है. इस फिल्म में मोगली के रूप में रोहन चंद नजर आएंगे.

Advertisement

19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली मोगली फिल्म के वीजुअल्स और एनिमेशन काफी शानदार है. फिल्म में नितिन साहनी ने म्यूजिक दिया है. पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में भी बघीरा और बल्लू मोगली का हर मौके पर साथ देते हुए नजर आएंगे. शेरखान एक बार फिर अपने पुराने अंदाजा में नया ट्व‍िस्ट लेकर आएगा. लेकिन इस बार फिल्म में नए किरदार भी देखने को मिलेंगे. ट्रेलर में फ्रीडा पिंटो लीड रोल में दिखाइ दे रही हैं.

गौरतलब है कि, साल 2016 में रिलीज हुई 'द जंगल बुक' में मोगली के बचपन की कहानी दिखाई गई थी. उसमें दिखाया गया था कि किस तरह मोगली जंगल का हिस्सा बन जाता है और बघीरा और बल्लू उसके दोस्त बन जाते हैं लेकिन उसके बाद शेरखान अपना बदला लेना चाहता है. शेरखान और मोगली पर खत्म हुई द जंगल बुक के बाद मोगली सामने नई कहानी लेकर आ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement