Advertisement

भोपालः महिला पत्रकार के साथ छेड़छ़ाड़, CM को ट्वीट किया घटना का वीडियो

एमपी में कानून व्यवस्था को लेकर सीएम शिवराज चौहान बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन बीती रात भोपाल में एक महिला न्यूज़ एंकर के साथ हुई घटना ने मुख्यमंत्री और पुलिस के दावों की हवा निकाल दी.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला न्यूज़ एंकर के साथ सरेराह छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. एक निजी न्यूज़ चैनल में काम करने वाली महिला एंकर ने बदमाशों का ना केवल डटकर मुकाबला किया बल्कि छेड़छाड़़ करने वाले का वीडियो बनाकर उसे ट्वीट भी कर दिया.

मामला 4 अगस्त की रात का है. जब करीब 9:30 बजे मानसी अपने दफ्तर से काम खत्म कर जा रही थी. तभी दो अलग अलग बाइक पर सवार मनचलों ने उसका पीछा किया और होशंगाबाद रोड पर जब उसने अपनी गाड़ी रोकी तो उनमे से एक शख्स ने भी बाइक ठीक उसके पास में ही रोक दी जबकि दूसरा बाइक सवार वहां से चला गया.

Advertisement

घबराने की बजाय मानसी ने मौके पर ही पहले तो मनचले को थप्पड़ मारे और फिर उसका वीडियो बनाया. वीडियो में व्यक्ति खुद को अपाहिज बता रहा है. वीडियो बनाते वक्त मानसी बता भी रही है कि कैसे दो लोग उसका काफी देर से पीछा कर रहे हैं. वीडियो में बाइक की नंबर प्लेट भी दिख रही है.

मानसी ने वीडियो बनाने के बाद उसे सीएम शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट भी किया और लिखा "I need answer"

थाने में दी शिकायत

इसके बाद अगले दिन मानसी ने बकायदा मिसरोद थाने में पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत भी दी. मानसी के मुताबिक राजधानी भोपाल भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है और जब मीडिया में होने के बाद उसके साथ ये सब हुआ तो उसने मनचलों को सबक सिखाने और एक नज़ीर पेश करने के मकसद से पूरे मामले में ना केवल लिखित शिकायत दी बल्कि एक मनचले का वीडियो बनाकर उसे सीएम को ट्वीट भी किया ताकि मनचले को सबक मिले और वा आगे से ऐसा ना करे.

Advertisement

लड़की का दावा- किसी ने नहीं की मदद

इस पूरे घटनाक्रम के अलावा जिस बात ने मानसी को ज़्यादा हैरान किया वो है वहां खड़े लोगों की उदासीनता. मानसी के मुताबिक वो बीच सड़क पर करीब 5 मिनट तक मनचले से उलझती रही. यहां तक की उसकी बाइक की चाबी निकालने की कोशिश भी की लेकिन उसने हाथ पकड़ लिया . मानसी के मुताबिक उसने इस दौरान कुछ दूर खड़े लोगों से भी मदद मांगी लेकिन किसी ने मदद नहीं की और ना ही बाइक का नंबर किसी ने नोट किया.

आरोपी की पहचान हुई

मिसरोद थाने के टीआई संजीव चौसे के मुताबिक विडियो में दिख रही बाइक की नंबर प्लेट के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है, लेकिन बाइक का रजिस्ट्रेशन जिस पते पर है पुलिस को आरोपी वहां नहीं मिला है. चौसे के मुताबिक पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में लगी हुई है.

कांग्रेस ने पूछा- कहां सुरक्षित हैं बेटियां?

इस पूरे मामले में कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा है कि भोपाल हो या मध्यप्रदेश का दूसरा कोई शहर या फिर गांव, महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है. मध्यप्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता शोभा ओज़ा ने आजतक से फोन पर कहा "लड़की ने 4 तारीख को सीएम को ट्वीट कर शिकायत की थी लेकिन उसका जवाब अब तक नहीं आया और ये दिखाता है कि वो कितने असंवेदनसील है. वो जो बोलते है, जो दिखाते हैं वो असलियत से कोसों दूर है. ये बहुत ही निराशाजनक है"

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement