Advertisement

MP Board MPBSE 12th result घोषित, ये हैं नतीजे चेक करने के डायरेक्ट लिंक

MP Board MPBSE 12th result 2020 Direct Link (मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट): मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

MP Board MPBSE 12th result 2020 Direct Link (मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट) MP Board MPBSE 12th result 2020 Direct Link (मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

MP Board MPBSE 12th result 2020 Declared: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड 12वीं के छात्र अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने सोमवार दोपहर 3 बजे रिजल्ट की घोषणा की.

Advertisement

इस बार MP Board class 12th की परीक्षा में 68.81 परसेंट बच्चे पास हुए हैं. जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले कम है. पिछले वर्ष पास होने वाले छात्रों का परसेंटेज 72.37% था. इस बार कॉमर्स स्ट्रीम में मुफील अर्विवाला ने स्टेट में टॉप किया है. उन्हें 500 में से 487 नंबर प्राप्त हुए हैं.

वहीं, साइंस स्ट्रीम में प्रिया लाल और रिंकू बत्रा ने (मैथ ग्रुप में) 500 में 495 अंक हासिल किए हैं. दोनों ही लड़कियां साइंस स्ट्रीम की टॉपर बनी हैं.अनुष्का गुप्ता ने बायोलॉली ग्रुप में राज्य में नंबर एक स्थान हासिल किया है. उन्होंने 500 में से 490 नंबर प्राप्त किए हैं. इनके अलावा खुशी सिंह का नाम भी MP Board class 12th exam के टॉपर्स में शामिल है, उन्हें 500 में से 486 नंबर मिले हैं.

MP Board 12th Result 2020: इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट

Advertisement

> mpbse.nic.in

> mpresults.nic.in

> mpbse.mponline.gov.in

ऐसे 4 स्टेप में चेक करें MPBSE 12th Result

> सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.

> MPBSE-HSSC (Class 12th) Result 2020 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

> अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी भरने के बाद सब्मिट करें.

> सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

> अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें.

लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

MP Board 12th Class Result में लड़कियों ने बाजी मार ली है. उन्होंने लड़कों को पछाड़ दिया है. इस साल कुल 68.81 फीसदी बच्चे पास हुए हैं जिसमें से लड़कियों का पास परसेंटेज 73.4% है, वहीं 64.66 परसेंट लड़के ही पास हुए हैं.

आर्ट्स के टॉपर्स

- रीवा की खुशी सिंह 500 में से 486 अंकों के साथ एमपी की टापर रहीं

- दूसरे नंबर नरसिंहपुर की मधुलता रहीं, मधुलता को 500 में से 478 अंक मिले

- तीसरे नंबर में रहीं नीमच की निकिता पाटीदार जिसे 500 में से 476 अंक मिले

साइंस (मैथ) के टॉपर्स

- मंदसौर की प्रिया और रिंकू बत्रा पहले स्थान पर है जिन्हें 500 में से 495 अंक मिले हैं

- दूसरे नंबर पर मंदसौर के हरीश कारपेंटर हैं जिन्हें 500 में से 491 अंक मिले हैं

Advertisement

- तीसरे नंबर पर छतरपुर के नरेंद्र कुमार पटेल हैं जिन्हें 489 अंक मिले हैं

कॉमर्स के टॉपर्स

- नीमच की मुफद्दल अरवीवाला 487 अंकों के साथ पहले नंबर पर है

- देवास की प्रियांशी यादव 480 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं

- भोपाल की आंचल जैन 479 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है

साइंस (बायोलॉजी) के टॉपर्स

- शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता 490 अंकों के साथ पहले स्थान पर

- ग्वालियर के भरत आर्य 486 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर

- शिवपुरी के मधु आर्य 485 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही मेरिट पाने वाले बच्चों के लिए लैपटॉप स्कीम की घोषणा कर चुके हैं. रविवार को उन्होंने कहा था कि मेरिट में स्थान पाने वाले बच्चों को 25000 रुपये का इनसेंटिव दिया जाएगा जिससे कि वो लैपटॉप खरीद सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement