Advertisement

भोपाल में लगे कमलनाथ के इस पोस्टर से हुई कांग्रेस की किरकिरी

पोस्टर में जिस तरह से कमलनाथ के बारे में बताया गया है उसे देख कर यही लगता है कि लोग कमलनाथ को जानते ही नहीं हैं.

कांग्रेस दफ्तर पर लगा पोस्टर कांग्रेस दफ्तर पर लगा पोस्टर
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 06 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

मध्य प्रदेश में साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में नेताओं के पोस्टरों से राज्य की सड़कें पटी हुईं हैं. लेकिन इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के एक पोस्टर ने कांग्रेस पार्टी की किरकिरी करा दी है.

दरअसल, भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगा हुआ है जिसमे लोगों को कमलनाथ के बारे में जानकारी दी गई है. उसपर लिखा है "कौन हैं कमलनाथ?" पोस्टर में जिस तरह से कमलनाथ के बारे में बताया गया है उसे देख कर यही लगता है कि लोग कमलनाथ को जानते ही नहीं हैं.

Advertisement

पोस्टर में लिखा है कि ''कमलनाथ लगातार 9 बार से छिंदवाड़ा से सांसद हैं." इसके अलावा लिखा है, ''कमलनाथ का 40 साल का राजनीतिक अनुभव है" और वे 5 बार केंद्र में मंत्री रहे हैं. पोस्टर में आगे कमलनाथ की ओर से कराए गए विकास कार्यों का भी जिक्र है, जैसे उन्होंने 'छिंदवाड़ा में 4060 किलोमीटर सड़कों का जाल बिछाया', 'पूरे विश्व मे सबसे ज्यादा रोजगार प्रशिक्षण केंद्र छिंदवाड़ा में बनवाये'', '2012 में एशिया बिज़नेस अवार्ड से सम्मानित' जैसी बातों को बताया गया है.

आखिर में कमलनाथ के बारे में लिखा गया है कि वो भारत से इकलौते नेता जिसे 12 बार वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में पुरस्कृत किया गया और कमलनाथ 1980 से 2014 तक लगातार चुनाव जीते हैं.  

पोस्टर को देखकर ऐसा लग रहा है मानो प्रदेश में कमलनाथ को कोई नहीं जानता. वहीं बीजेपी, जो कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने के बाद से ही उनपर बाहरी होने का आरोप लगा रही थी उसे बैठे बिठाए कांग्रेस पर हमला करने का एक और मौका मिल गया. बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि खुद कांग्रेस के लोग ही जब कमलनाथ को बाहरी समझ रहे हैं तो भला प्रदेश की जनता कमलनाथ के नेतृत्व को कैसे स्वीकार करेगी?

Advertisement

कांग्रेस ने दी सफाई

पोस्टर पर जब कांग्रेस के नेताओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस पोस्टर के ज़रिए बीजेपी के तथाकथित विकास का जवाब दिया गया है. कांग्रेस के मुताबिक ''बुधनी के विकास और छिंदवाड़ा के विकास'' में पलड़ा छिंदवाड़ा का ही भारी रहेगा और इसलिए कमलनाथ को लगातार 9 बार छिंदवाड़ा की जनता ने अपना सांसद चुना है लेकिन विकास की जो झूठी बातें बीजेपी करती है ये पोस्टर उसी के काट के रूप में लगाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement