Advertisement

एमपीः शराब पीने से रोका तो बेटे की गोली मारकर हत्या

मध्य प्रदेश में एक पिता ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. बेटे ने अपने पिता को महज शराब पीने से मना किया था. इस मामले में पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पीड़ित की मां और भाई की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • हमीरपुर,
  • 29 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

मध्य प्रदेश में एक पिता ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. बेटे ने अपने पिता को महज शराब पीने से मना किया था. इस मामले में पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पीड़ित की मां और भाई की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला मध्यप्रदेश के हमीरपुर जिले का है. मृतक धीरेन्द्र (20) चिकासी थाने इलाके के रिहुंटी गांव का निवासी था. धीरेन्द्र का आरोपी पिता मनमोहन लोधी काफी समय से शराब का आदी है. उसकी शराब की आदत से सभी लोग काफी परेशान थे. मनमोहन अक्सर शराब पीकर घर में विवाद किया करता.

Advertisement

आरोपी को धीरेन्द्र और बाकी परिजनों ने कई बार शराब पीने से मना किया. हर बार मनमोहन उनकी बात को टाल दिया करता था. बीते दिन धीरेन्द्र के साथ उसकी मां गीता और उसके भाई अतुल ने इस बात का कड़ा विरोध किया. इस बात पर गुस्साए आरोपी ने पिता लाइसेंसी बंदूक से पीड़ित को गोली मार दी.

गोली लगते ही धीरेन्द्र की मौके पर मौत हो गई. उसके परिजनों ने इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने परिजनों की तहरीर परआरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इस मामले की जांच अभी चल रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement