Advertisement

एमपी हनी ट्रैप केस: इंदौर पुलिस ने जीतू सोनी के भाई महेंद्र को किया गिरफ्तार

इंदौर पुलिस ने गुजरात से हनी ट्रैप मामले में कारोबारी जीतू सोनी के भाई महेंद्र सोनी को गिरफ्तार किया है. महेंद्र सोनी के खिलाफ पुलिस ने 10 हजार का ईनाम का रखा था.

हनी ट्रैप मामले में हुई गिरफ्तारी (प्रतीकात्मक तस्वीर) हनी ट्रैप मामले में हुई गिरफ्तारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हेमेंद्र शर्मा
  • भोपाल,
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

  • हनी ट्रैप केस से जुड़े मामलों में है सह आरोपी
  • गुजरात के अमेरेली से महेंद्र की हुई गिरफ्तारी

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप केस मामले में इंदौर पुलिस ने गुजरात में जाकर गिरफ्तारी की है. सांझा लोकस्वामी अखबार के मालिक जीतू सोनी के भाई, महेंद्र सोनी को पुलिस ने गुजरात के अमरेली से गिरफ्तार किया है.

महेंद्र सोनी पर पूर्ववर्ती मध्य प्रदेश सरकार ने 10,000 का ईनाम रखा था. महेंद्र सोनी को भी जीतू सोनी के साथ कई मामलों में सह आरोपी बनाया गया था. जीतू सोनी पर तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने कई कार्रवाई की थी.

Advertisement

उनके खिलाफ एक के बाद एक एक्शन तब लिए गए जब उन्होंने लीक्ड ऑडियो और वाट्सऐप चैट को प्रकाशित करना शुरू किया था. इसमें शिवराज सिंह चौहान के कुछ पूर्व वरिष्ठ सलाहकार भी शामिल थे.

MP: हनीट्रैप का खुलासा करने वाले ग्रुप के होटल पर छापा, छुड़ाईं 67 महिलाएं

दरअसल हनी ट्रैप का खुलासा करके सुर्खियों में आए अखबार मालिक जीतू सोनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई थी. इंदौर नगर निगम ने प्रेस कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में स्थित सांझा लोकस्वामी के दफ्तर को भी तोड़ने का आदेश दिया था.

जीतू सोनी सांझा लोकस्वामी अखबार के मालिक हैं. अखबार के लिए जीतू सोनी ने इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) से जमीन लीज पर ली थी, जिसकी लीज को खारिज कर दिया गया था. जीतू सोनी के कई होटलों और बंगलों को पहले ही जमींदोज किया जा चुका है.

Advertisement

हनी ट्रैप: जीतू सोनी के तीन होटलों पर चला नगर निगम का बुलडोजर

पुलिस ने जीतू सोनी पर मानव तस्करी, अतिक्रमण, लूट सहित कई धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज किए थे. वही सोनी को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग दो थानों से 10-10 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement