Advertisement

BJP सांसद ने कर दिया ऐसे मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन, जो है ही नहीं

उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद उदित राज ने एक ऐसे मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर दिया जो असल में है ही नहीं. बादली से पूर्व विधायक देवेंद्र यादव की ओर से दाखिल की गई आरटीआई के जवाब में यह जानकारी मिली है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद उदित राज ने एक ऐसे मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर दिया जो असल में है ही नहीं. बादली से पूर्व विधायक देवेंद्र यादव की ओर से दाखिल की गई आरटीआई के जवाब में यह जानकारी मिली है.

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में उन्होंने बादली-सीरसपुर मेट्रो एक्सटेंशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था. इस मौके पर स्थानीय पार्षद अंगूरी देवी भी मौजूद थीं. अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' ने यह खबर दी है.

Advertisement

जब इस प्रोजेक्ट की ताजा स्थिति जानने के लिए आरटीआई दाखिल की गई तो जवाब में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया कि ऐसे किसी प्रोजेक्ट का उद्घाटन डीएमआरसी की ओर से नहीं किया गया. डीएमआरसी ने जवाब में कहा कि न ही ऐसी किसी योजना का उद्घाटन हुआ है, न टेंडर पास हुआ है और न ही कोई जमीन अधिग्रहण हुआ है.

दरअसल सीरसपुर गांव के लोग एक साल से भी ज्यादा समय से मेट्रो स्टेशन बनाए जाने की मांग कर रहे थे. वे चाहते थे कि जहांगीरपुरी से बादली मेट्रो लाइन को बढ़ाकर सीरसपुर तक लाया जाए. इसके लिए गांव वाले आठ महीने तक धरने पर भी बैठे रहे थे. ऐसा लगता है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मौका भुनाने के लिए कुछ स्थानीय बीजेपी नेताओं ने एक उद्घाटन समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में उदित राज को मुख्य अतिथि बनाया गया. लेकिन सांसद ने एक ऐसे प्रोजेक्ट का उद्घाटन कैसे कर दिया जिसका टेंडर तक नहीं निकला था, इस पर अब तक सस्पेंस बरकरार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement