
मध्य प्रदेश के कॉलेजों में रैगिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सरकार इस पर रोकथाम लगाने के लिए एक मोबाइल app बनाने की तैयारी में है.
राज्य के स्कूल और उच्च शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री दीपक जोशी ने बताया कि राज्य में रैगिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं. उनका विभाग इन पर रोक लगाने के लिए तकनीक का सहारा लेने पर विचार कर रहा है.
उन्होंने कहा कि रैगिंग को रोकने के लिए एक मोबाइल app तैयार किया जाएगा. इस app पर पीड़ित या रैगिंग की घटना को देखने वाला सूचना दे सकेगा.शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
आपको बता दें कि नेशनल एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में हर साल 42 शिकायते आती हैं. जिसमें से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्य से होती हैं.
इस सिलसिले में यूजीसी कई कदम उठा चुकी है लेकिन अभी तक रैगिंक की वारदातें कम नहीं हुई हैं. जोशी ने कहा कि सरकारी एजेंसी इस app को बना रही है और दो महीने में यह app बनकर तैयार हो जाएगा. App में फोटो लेने की भी सुविधा होगी.
- इनपुट IANS