Advertisement

मध्य प्रदेश में रैगिंग रोकने को बनेगा मोबाइल App

मध्य प्रदेश के कॉलेजों में रैगिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सरकार इस पर रोकथाम लगाने के लिए एक मोबाइल app बनाने की तैयारी में है.

Students Students
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

मध्य प्रदेश के कॉलेजों में रैगिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सरकार इस पर रोकथाम लगाने के लिए एक मोबाइल app बनाने की तैयारी में है.

राज्य के स्कूल और उच्च शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री दीपक जोशी ने बताया कि राज्य में रैगिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं. उनका विभाग इन पर रोक लगाने के लिए तकनीक का सहारा लेने पर विचार कर रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि रैगिंग को रोकने के लिए एक मोबाइल app तैयार किया जाएगा. इस app पर पीड़ित या रैगिंग की घटना को देखने वाला सूचना दे सकेगा.शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

आपको बता दें कि नेशनल एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में हर साल 42 शिकायते आती हैं. जिसमें से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्य से होती हैं.

इस सिलसिले में यूजीसी कई कदम उठा चुकी है लेकिन अभी तक रैगिंक की वारदातें कम नहीं हुई हैं. जोशी ने कहा कि सरकारी एजेंसी इस app को बना रही है और दो महीने में यह app बनकर तैयार हो जाएगा. App में फोटो लेने की भी सुविधा होगी.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement