Advertisement

..जब फ्लाइट के इंतजार में जमीन पर लेट गए धोनी-साक्षी, माही ने खुद ली चुटकी

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स IPL के 12वें सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है. धोनी ने बुधवार को एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करते हुए अपनी और पत्नी साक्षी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

फ्लाइट के इंतजार में जमीन पर सोए धोनी और साक्षी फ्लाइट के इंतजार में जमीन पर सोए धोनी और साक्षी
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 10 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स IPL के 12वें सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है. सुपर किंग्स की टीम छह मैचों में पांच जीत के साथ 10 पॉइंट्स लेकर टॉप पर पहुंच गई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराया था. अब धोनी की सेना को अपना अगला मैच गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलना है.

Advertisement

इतने व्यस्त कार्यक्रम के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के पास कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली जीत सेलिब्रेट करने का समय नहीं था क्योंकि धोनी ब्रिगेड को तुरंत जयपुर के लिए रवाना होना था. महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करते हुए अपनी और पत्नी साक्षी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में धोनी और साक्षी बैगपैक पर सिर रखकर सो रहे हैं.

धोनी ने इस फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'आईपीएल के समय के आदी होने के बाद जब आपकी फ्लाइट सुबह जल्दी होती है तो ये होता है .' आपको बता दें कि दीपक चाहर की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाई. चाहर (20 रन पर तीन विकेट), हरभजन सिंह (15 रन पर दो विकेट), इमरान ताहिर (21 रन पर दो विकेट) और रवींद्र जडेजा (17 रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नाइट राइडर्स की टीम नौ विकेट पर 108 रन ही बना सकी जो मौजूदा सत्र का तीसरा न्यूनतम स्कोर है.

Advertisement

चेन्नई की पिच से धोनी नाखुश, बोले- इस तरह की विकेट पर नहीं खेलना चाहते

सुपरकिंग्स ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 43) और अंबति रायडू (21) के बीच तीसरे विकेट की 46 रन की साझेदारी की बदौलत 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाकर जीत दर्ज की. डु प्लेसिस ने 45 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे. केदार जाधव आठ रन बनाकर नाबाद रहे. आंद्रे रसेल केकेआर के शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 44 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली. उनके अलावा टीम का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया.

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर केकेआर के बल्लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी. नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने हालांकि गैर जिम्मेदाराना शॉट भी खेले जिससे टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. इस जीत से सुपरकिंग्स की टीम छह मैचों में पांच जीत से 10 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. नाइट राइडर्स की छह मैचों में यह दूसरी हार है और टीम आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement