Advertisement

जब स्टंप के पीछे से चिल्लाए धोनी- 'चीकू, 2-3 फील्डर इधर लगा ले'

ये तो हम सभी जानते हैं कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर लगातार कप्तान विराट कोहली को गाइड करते रहते हैं. फिर चाहे वह कोई बड़ा फैसला लेना हो या फिर फील्डिंग सैट करनी हो.

विराट कोहली-एम एस धोनी विराट कोहली-एम एस धोनी
मोहित ग्रोवर
  • पुणे,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

भारत ने पुणे वनडे में जीत दर्ज कर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. बुधवार को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया. शानदार गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

ये तो हम सभी जानते हैं कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर लगातार कप्तान विराट कोहली को गाइड करते रहते हैं. फिर चाहे वह कोई बड़ा फैसला लेना हो या फिर फील्डिंग सैट करनी हो. कोहली को धोनी का साथ हमेशा मिलता है. बुधवार को भी मैच के दौरान ऐसा ही हुआ, धोनी स्टंप के पीछे से लगातार कोहली और टीम को सलाह दे रहे थे. धोनी लगातार केदार जाधव और अन्य गेंदबाजों को बता रहे थे कि किस तरह गेंद डालनी है, किस बल्लेबाज की कमजोरी क्या है.

Advertisement

स्टंप के पीछे क्या बोले माही -

केदार जाधव की गेंदबाजी के दौरान धोनी लगातार बोल रहे थे, ''बहुत बढ़िया, अच्छा डाल रहा है''. ''ऐसा ही डाल इसको, हर तीसरा बॉल ये ही रखना''.

धोनी ने फील्डिंग सेट करवाने के लिए भी कोहली को कहा लेकिन अपने ही अंदाज में. वो चिल्लाए, '' चीकू, दो-तीन जन (फील्डरों) को इधर छोड़ दे''.  आपको बता दें कि चीकू विराट कोहली का ही नाम है.

6 विकेट रहते जीता इंडिया

गौरतलब है कि बुधवार को खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 46 ओवर में ही 232 रन बनाते हुए 6 विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली.

टीम इंडिया के लिए शिखर धवन से सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली जबकि दिनेश कार्तिक ने शानदार 64 रन बनाए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 30 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. अब सीरीज का फैसला रविवार को होने वाले कानपुर वनडे में होगा. भुवनेश्वर कुमार को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement