Advertisement

धोनी सीमित ओवरों के लिए तैयार, नजरें विश्व टी20 पर

भारतीय चयनकर्ता दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अक्टूबर से शुरू हो रही टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए कल जब टीम का चयन करेंगे तो तीन महीने बाद एक बार फिर सभी की नजरें भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर टिक जाएंगी.

धोनी और चयनकर्ताओं का ध्यान विश्व टी20 पर धोनी और चयनकर्ताओं का ध्यान विश्व टी20 पर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

 भारतीय चयनकर्ता दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अक्टूबर से शुरू हो रही टी20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए कल जब टीम का चयन करेंगे तो तीन महीने बाद एक बार फिर सभी की नजरें भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर टिक जाएंगी.

इस तरह की संभावना है कि चयनकर्ता टी20 श्रृंखला और पहले तीन एकदिवसीय मैचों के लिए टीम की घोषणा कर सकते हैं. श्रृंखला की शुरुआत तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से होगी और ऐसे में धोनी और चयनकर्ताओं का ध्यान विश्व टी20 पर भी होगा जिसका आयोजन अगले साल की शुरुआत में भारत में होना है.

Advertisement

धोनी ने श्रृंखला के लिए अच्छा अभ्यास करते हुए दो दिन पहले लंदन के ‘द आवेल’ में चैरिटी मैच के दौरान 38 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. भारत ने पिछली सीमित ओवरों की श्रृंखला जिंबाब्वे के खिलाफ खेली थी जहां अजिंक्य रहाणे की अगुआई में दूसरे दर्जे की टीम को भेजा गया था. इस टीम में सात शीर्ष खिलाड़ी शामिल नहीं थे. अब धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन सभी फिट हैं और ऐसे में कुछ युवा खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ियों के लिए जगह बनानी पड़ेगी.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement