Advertisement

लोगों ने घर दिलाने में मांगी मदद तो धोनी और आम्रपाली ग्रुप में हुआ ब्रेकअप

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली बिल्डर्स से अपना रिश्ता तोड़ लिया है. अब वह आम्रपाली के ब्रांड एंबेसडर नहीं हैं.

आम्रपाली के CMD अनिल शर्मा ने धोनी से करार खत्म होने की पुष्टि की आम्रपाली के CMD अनिल शर्मा ने धोनी से करार खत्म होने की पुष्टि की
अमित कुमार दुबे/विक्रांत गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली बिल्डर्स से अपना रिश्ता तोड़ लिया है. अब वह आम्रपाली के ब्रांड एंबेसडर नहीं हैं. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि धोनी आम्रपाली से अलग कब हुए? खबरों की मानें तो क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ना केवल आम्रपाली के ब्रांड एंबेसडर थे बल्कि उसकी एक कंपनी में पार्टनर भी थे.

Advertisement
अनिल शर्मा ने की करार खत्म होने की पुष्टि
आम्रपाली के सीएमडी अनिल शर्मा ने धोनी से करार खत्म होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि इस पूरे विवाद में धोनी की कोई गलती नहीं है, उनका नाम घसीटना गलत है. साल 2010 में आम्रपाली ग्रुप ने टीम इंडिया के कप्तान धोनी को ब्रांड एंबेसडर बनाया था. आम्रपाली के हर नए प्रोजेक्ट में धोनी का चेहरा होता था.

सोशल मीडिया पर धोनी के खिलाफ मुहिम
गौरतलब है कि तय समय पर आम्रपाली से फ्लैट नहीं मिलने पर निवेशकों ने सोशल मीडिया पर धोनी के खिलाफ मुहिम छेड़ दी थी. लोगों ने आम्रपाली पर मनमानी करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद धोनी ने बिल्डर से बात करने का भरोसा दिया था. हालांकि आम्रपाली ग्रुप ने माना था कि कुछ वजहों से प्रोजेक्ट्स में देरी हुई लेकिन जल्द ही लोगों को उनका घर मिल जाएगा और काम बहुत तेजी से चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement