
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 12 के 41वें मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर दर्शक और कमेंटेटर भी हैरान रह गए.
दरअसल, इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी ओपनर डेविड वॉर्नर को धोनी ने जिस फुर्ती के साथ स्टंप आउट किया वह हैरान करने वाला था. धोनी की बिजली सी तेज स्टंपिंग देख हर कोई हैरान रह गया.
हुआ यूं कि सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 14वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज हरभजन सिंह गेंदबाजी के लिए आए. उस समय हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर स्ट्राइक पर मौजूद थे.
हरभजन सिंह के इस ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर चूक गए और गेंद टर्न होकर विकेटकीपर धोनी के पास चली गई और धोनी ने बिजली सी तेज स्टंपिंग कर डेविड वॉर्नर की पारी का अंत कर दिया.
VIDEO: पिटाई से घबराए राशिद ने वॉटसन को छेड़ा, चौके-छक्कों से मिला जवाब
वॉर्नर का क्रीज से कुछ ही इंच का फासला था लेकिन धोनी ने सेकेंड से भी कम समय में गिल्लियां बिखेर दीं. स्टम्प होने के बाद थर्ड के फैसले का इंतजार किए बिना वॉर्नर पवेलियन लौट गए.
आपको बता दें कि शेन वॉटसन (96) के शानदार अर्धशतक के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर लीग के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई ने 19.5 ओवर में चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया.
मौजूदा चैम्पियन चेन्नई की 11 मैचों में यह आठवीं जीत है और अब वह 16 अंकों के साथ न केवल अंकतालिका में फिर से शीर्ष पर पहुंच गई है, बल्कि प्लेऑफ में भी अपना स्थान पक्का कर लिया है. हैदराबाद को 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.