Advertisement

धोनी को बतौर कप्तान खेलते देखना चाहते थे फैंस, हाथ लगी निराशा

महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज वरूण आरोन ईस्ट जोन सैयद मुश्ताक अली टी-20 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखण्ड की अगुवाई करेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी महेंद्र सिंह धोनी
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली ,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज वरूण आरोन ईस्ट जोन सैयद मुश्ताक अली टी-20 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखण्ड की अगुवाई करेंगे. इससे धोनी के इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहने की अटकलों पर विराम लग गया है.

अभी कोई टी-20 टूर्नामेंट का कार्यक्रम नहीं है, ऐसे में इस तरह की अटकलें थी कि आईपीएल की नीलामी से पहले दो विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रह चुके धोनी झारखण्ड की तरफ से खेल सकते हैं.

Advertisement

हालांकि ऐसा समझा जा रहा है कि धोनी ने चयन समिति से अपने नाम पर विचार नहीं करने को कहा. माही के फैंस के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि वह उन्हें (धोनी को) एक बार फिर से कप्तानी करते हुए देखना चाहते थे. हालांकि पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी में धोनी झारखण्ड की कमान संभाल चुके हैं.   

झारखंड की ओर से सौरभ तिवारी, ईशांक जग्गी, विराट सिंह और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे. फिलहाल टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर है और धोनी टेस्ट नहीं खेलते हैं, इसलिए वह अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रहे हैं.

बाद में धोनी 1 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका रवाना होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement