Advertisement

जानें, सुशांत ने किसके लिए बनवाया है अपना पहला टैटू...

सुशांत सिंह ने अपने पहले टैटू की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. पर क्या आप जानते हैं कि सुशांत ने यह टैटू किसके लिए बनवाया है...

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

अक्षय कुमार, अजय देवगन, सैफ, अर्जुन रामपाल और इमरान खान के हाथों और छाती पर आपने टैटू देखा होगा, जिसमें उनके बच्चों के नाम लिखे हैं. खबर है कि छोटे पर्दे से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

उन्होंने भी किसी बेहद खास के लिए यह टैटू बनवाया है. 30 साल के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इस टैटू के लिए खुद को काफी लम्बे समय से तैयार कर रहे थे और अब 'एम एस धोनी' स्टार टैटू बनवा ही लिया है.

Advertisement

कमाई की रफ्तार पकड़े हुए है रणवीर-वाणी की 'बेफिक्रे'

बता दें कि सुशांत ने यह टैटू अपनी मां को dedicate किया है. उन्होंने इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें मां और बच्चे सहित ब्रह्मांड के पांच बुनियादी तत्वों को दिखाया गया है.

Happy Birthday: राज कपूर के स्पॉट ब्वॉय से शोमैन तक का सफर 10 बातों में

इससे पहले सुशांत ने अपनी मां को इस तस्वीर के साथ याद किया था-

राणा डग्गुबती के बर्थडे पर 'बाहुबली 2' का पोस्टर हुआ रिलीज

इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने डैड को डेड‍िकेट करते हुए टैटू अपने हाथ पर बनवाया था.

बता दें कि फिल्म 'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' की कामयाबी के बाद सुशांत अब कृति सेनन के साथ अपनी अगली फिल्म 'राबता' में नजर आएंगे.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement