Advertisement

धोनी की बायोपिक को झारखण्ड सरकार ने किया टैक्स फ्री

क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी पर बन रही बायोपिक को झारखंड सरकार ने झारखंड में टैक्स फ्री कर दिया है.

एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी का पोस्टर एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी का पोस्टर
धरमबीर सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बन रही फिल्म 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' को झारखण्ड सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने झारखंड फिल्म नीति की घोषणा भी की है जिसके तहत झारखण्ड में शूट की जा रही फिल्मों को सब्सिडी दी जाएगी.

यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म के मुनाफे का एक हिस्सा धोनी का व्यावसायिक काम देखने वाली कंपनी रिती स्पोर्ट्स को मिलेगा. सुशांत सिंह राजपूत स्टारर इस फिल्म की शूटिंग झारखंड के कुई हिस्सों में भी हुई है. फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के साथ-साथ एक और फिल्म 'गुंटर गू' को भी झारखण्ड में टैक्स फ्री कर दिया गया है.

Advertisement

बता दें 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ' 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है और इसके गाने और ट्रेलर लोगों को खूब पसंद भी आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement