Advertisement

लॉन्च हुआ 'मुबारकां' का फर्स्ट लुक, डबल रोल में दिखेंगे अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर की फिल्म 'मुबारकां' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. यह फिल्म अगले साल 28 जुलाई को रिलीज होगी.

फिल्म 'मुबाकरकां' का फर्स्ट लुक फिल्म 'मुबाकरकां' का फर्स्ट लुक
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

अनीस बज्मी की फिल्म 'मुबारकां' की पहली झलक लॉन्च कर दी गई है. इसमें अर्जुन कपूर डबल रोल में दिख रहे हैं. फिल्म 'मुबारकां' में वो पहली बार सरदार के किरदार में दिखेंगे. बता दें कि अर्जुन इससे पहले 'औरंगजेब' में भी डबल रोल निभा चुके हैं.

फिल्म में अर्जुन के अलावा उनके रीयल लाइफ चाचा यानी कि अनिल कपूर भी हैं. खबरों की मानें तो फिल्म में अनिल कपूर, अर्जुन के चाचा ही बने हैं. वहीं अर्जुन दो जुड़वे भाई चरण और करण का किरदार कर रहे हैं.

Advertisement

अर्जुन ने ट्विटर पर पहली झलक जारी करते हुए कहा है 'मिलें करणवीर और चरणवीर सिंह से.' फोटो में अर्जुन अपने सरदार लुक में दिख रहे हैं. फिल्म में पंजाबी भाषा जमकर इस्तेमाल हुआ है और इसके ज्यातर हिस्सों की शूटिंग चंडिगढ़ में की जा रही है, बाकी शूटिंग लंदन में होनी है. अगले साल 28 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म 'मुबारकां' के अलावा अर्जुन कपूर, चेतन भगत की किताब पर आधारित फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में भी दिखेंगे.

वरुण धवन और रणवीर सिंह के साथ करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन कपूर की कामयाबी का ग्राफ इनकी तुलना में कुछ पीछे रह गया है. ऐसे में बज्मी की इस कॉमेडी फिल्म से अर्जुन कपूर को बहुत उम्मीदें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement