Advertisement

मुहूर्त कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा

हिंदू संवत वर्ष 2072 की शुरुआत के मौके पर बुधवार को विशेष मुहूर्त कारोबार सत्र में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 201 अंक से अधिक की तेजी के साथ 25,944.93 अंक पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी ने 7,800 अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर दोबारा हासिल किया. शेयर बाजार के लिए मुहूर्त की घंटी फिल्म एक्ट्रेस ईशा कोप्पि‍कर ने बजाई.

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ईशा कोप्पि‍कर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ईशा कोप्पि‍कर
स्‍वपनल सोनल
  • मुंबई,
  • 11 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

हिंदू संवत वर्ष 2072 की शुरुआत के मौके पर बुधवार को विशेष मुहूर्त कारोबार सत्र में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 201 अंक से अधिक की तेजी के साथ 25,944.93 अंक पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी ने 7,800 अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर दोबारा हासिल किया. शेयर बाजार के लिए मुहूर्त की घंटी फिल्म एक्ट्रेस ईशा कोप्पि‍कर ने बजाई.

सूचकांकों में यह तेजी ऐसे समय में आई है जब मंगलवार को सरकार ने 15 क्षेत्रों में एफडीआई नियमों को उदार बनाया है. सेंसेक्स 201.67 अंक की तेजी के साथ 25,944.93 अंक पर खुला. इससे पहले पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 847.33 अंक टूटा है.

Advertisement

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी बुधवार को 64.60 अंक की बढ़त के साथ 7,800 के स्तर को लांघता हुआ 7,847.95 अंक पर पहुंच गया.

सोना वायदा भाव में गिरावट
संवत 2072 के मौके पर कारोबारियों ने मुनाफावसूली का रास्ता अपनाया जिससे एमसीएक्स में विशेष मुहूर्त कारोबार के दौरान सोने की वायदा कीमत 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 25,517 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसके अलावा विदेशों में कमजोरी के रख से सोने की कीमतों पर दबाव रहा.

एमसीएक्स में सोने के दिसंबर में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 65 रुपये या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 25,517 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 256 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

लंदन में सोने की कीमत में गिरावट
इसी तरह सोने की फरवरी 2016 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 64 रुपये या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 25,712 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए, जिसमें पांच लॉट के लिए कारोबार हुआ.

Advertisement

बाजार सूत्रों ने कहा कि संवत 2072 में पहले सत्र में अपने नए खाते खोलने वाले सटोरियों ने मुनाफावसूली की और विदेशों में कमजोरी के रख के कारण यहां वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट आई. इस बीच लंदन में सोने की कीमत 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,087.70 डालर प्रति औंस रह गई. दीवाली के मौके पर विशेष मुहूर्त कारोबार के दौरान राजधानी दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 15 रुपये बढ़कर 26,250 रपये प्रति 10 ग्राम हो गई.

-इनपुट भाषा से


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement