Advertisement

मुजीब ने अश्विन से सीखी मिस्ट्री गेंद, भारत के खिलाफ करेंगे इस्तेमाल

मुजीब ने कहा कि आईपीएल के समय किंग्स इलेवन पंजाब के नेट सत्र के दौरान अश्विन ने उन्हें नई तरह की गेंदबाजी के बारे में बताया जिसका इस्तेमाल वह भारत के खिलाफ करेंगे.

मुजीब को स्पिन की विविधता सिखाते अश्विन मुजीब को स्पिन की विविधता सिखाते अश्विन
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान ने कहा कि आईपीएल के दौरान भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन से उन्होंने गेंदबाजी के नए तरीके के बारे में सीखा, जो भारत के खिलाफ गुरूवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में उनके काम आएगा.

पिछले साल अगस्त में घरेलू मैचों में डेब्यू करने वाला 17 साल का यह गेंदबाज राशिद खान के साथ अफगानिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण का अहम सदस्य बन गया है.

Advertisement

मुजीब ने कहा कि आईपीएल के समय किंग्स इलेवन पंजाब के नेट सत्र के दौरान अश्विन ने उन्हें नई तरह की गेंदबाजी के बारे में बताया जिसका इस्तेमाल वह भारत के खिलाफ करेंगे.

ICC टी-20 रैंकिंग: राशिद खान ने मजबूत की अपनी टॉप पोजीशन

मुजीब ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘मैंने नेट सत्र में अश्विन के साथ काफी समय बिताया है और यह बहुत मददगार साबित हुआ.'

मुजीब ने कहा, 'अश्विन ने मुझे बताया कि गेंद कहां डालनी है. उन्होंने मुझे नई गेंद के बारे में भी बताया और मैं उसे सीखने की कोशिश कर रहा हूं. यह कैरम बॉल है, जो ऑफ स्पिन गेंदबाजी एक्शन में किया जाता है.’

मुजीब ने अभी तक प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है, लेकिन आईपीएल, अंडर -19 वर्ल्ड कप और राष्ट्रीय टीम के साथ छोटे प्रारूप में उनके प्रदर्शन ने उन्हें ‘निडर’ बना दिया है.

Advertisement

मुजीब ने कहा, ‘मैंने पहले ही उच्च स्तर का क्रिकेट खेला है इसलिए टेस्ट मैच को लेकर कोई डर नहीं है. आईपीएल का शुक्रिया, मुझे पता है दबाव से कैसे निपटना है. मुझे किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ खेलने से डर नहीं लगता. पहले मेरे दिमाग में इसका असर होता था लेकिन अब नहीं.’

अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत का यह क्रिकेटर गेंद को दोनों ओर घुमा पाने में सक्षम है और इसके साथ ही वह प्रभावशाली गुगली भी फेंकता है, जिस पर आईपीएल में विराट कोहली भी गच्चा खा गए थे.

फिर चमके राशिद, T-20 इंटरनेशनल में लगाया विकेटों का अर्धशतक

अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टेनिकजई ने भी कहा कि राशिद, मुजीब, मोहम्मद नबी और रहमत शाह जैसे स्पिनरों के कारण इस विभाग में उनकी टीम भारत से बेहतर है.

मुजीब ने कहा कि अश्विन के साथ एक महीने से ज्यादा समय तक रहने का उन्हें फायदा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी तैयारी कर ली है कि कैसी गेंदबाजी करनी है. कोहली यहां नहीं खेल रहे लेकिन टीम में अजिंक्य रहाणे और लोकेश राहुल काफी अच्छे बल्लेबाज हैं. हम किसी को भी कमतर नहीं आंक रहे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement