Advertisement

Jio ने उबारा, फिर भी रिलायंस का मुनाफा 39% घटा, राइट्स इश्यू लाने पर मुहर

कोरोना वायरस का गहरा असर रिलायंस इंडट्रीज लिमिटेड (RIL) के कारोबार पर पड़ा है. वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में कंपनी का सालाना आधार पर मुनाफा करीब 39 फीसदी घटकर 6348 करोड़ रुपये रहा.

कोरोना वायरस की वजह से RIL का मुनाफा घटा  (Photo: File) कोरोना वायरस की वजह से RIL का मुनाफा घटा (Photo: File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

  • सालाना आधार पर मुनाफा 39 फीसदी गिरकर 6348 करोड़ रुपये रहा
  • जियो का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 2,331 करोड़ रुपये रहा

कोरोना वायरस का गहरा असर रिलायंस इंडट्रीज लिमिटेड (RIL) के कारोबार पर पड़ा है. वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में कंपनी का सालाना आधार पर मुनाफा करीब 39 फीसदी घटकर 6348 करोड़ रुपये रहा. जबकि तीसरी तिमाही में आरआईएल का मुनाफा रिकॉर्ड 11640 करोड़ रुपये रहा था. वहीं पिछले साल समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 10,362 करोड़ रुपये रहा था.

Advertisement

दरअसल, चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज को 4267 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ है. हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के रेवेन्यू में सालाना आधार पर मामूली गिरावट देखने को मिली है, यह 2.3 फीसदी घटकर 1.39 लाख करोड़ रुपये रहा.

इसे पढ़ें: कोरोना संकट के बीच PM मोदी की अगुवाई में बैठक, निवेशकों को लुभाने पर बनी रणनीति

जियो को शानदार मुनाफा

चौथी तिमाही में टेलीकॉम वेंचर जियो ने शानदार प्रदर्शन किया है. जियो का मुनाफा सालाना आधार पर 177.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 72.7 फीसदी बढ़कर 2,331 करोड़ रुपये रहा. जबकि इस अवधि में जियो की आय 14835 करोड़ रुपये रही. सब्सक्राइबर बेस 26.30 फीसदी बढ़कर 38.75 करोड़ हो गया है.

चौथी तिमाही में कंपनी की रिफाइनिंग कारोबार घटकर 84854 करोड़ रुपये का रहा, जो पिछली यानी तीसरी तिमाही में 1.03 लाख करोड़ रुपये का था. मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बोर्ड बैठक में 6 रुपये 50 पैसे प्रति शेयर डिविडेंड के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: कारोबार पर कोरोना का असर, रिलायंस ने सैलरी में कटौती का किया ऐलान

राइट्स इश्यू लाने पर लगी मुहर

वहीं कंपनी के बोर्ड ने 30 अप्रैल को राइट्स इश्यू को भी मंजूरी दे दी है. ये राइट इश्यू 1257 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लाया जाएगा. राइट्स इश्यू की साइज 53125 करोड़ रुपये की होगी. इस राइट इश्यू के तहत 15 शेयर पर एक राइट शेयर जारी होगा. 29 साल बाद कंपनी सार्वजनिक रूप से फंड जुटाएगी.

वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में कंपनी की 1.04 लाख करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी के बोर्ड ने कहा कि सउदी अरामको डील पर बातचीत सही दिशा चल रही है. गौरतलब है कि हाल ही कंपनी की जियो वेंचर के साथ फेसबुक की बड़ी डील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement