Advertisement

UP Investors Summit: मुकेश अंबानी बोले- यूपी को मिला कर्मयोगी CM, JIO करेगा 10 हजार करोड़ निवेश

मुकेश अंबानी ने समिट में कहा कि जियो यूपी में अगले 3 साल में 10 हजार करोड़ निवेश करेगा. यूपी के एक प्रतिष्ठ‍ित कैंपस में जियो उद्योग क्रांति के लिए 1 सेंटर शुरू करेगा. अंबानी बोले कि हम हर किसान, अस्पताल, छोटे कारोबारियों को डिजिटल इंडिया से जोड़ेंगे.

मुकेश अंबानी मुकेश अंबानी
अंकुर कुमार
  • लखनऊ ,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट में कहा कि यूपी को उत्तम प्रदेश बनाना पीएम मोदी का सपना है. हम इस सपने को जरूर पूरा करेंगे. उद्योगपति मुकेश अंबानी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट में कहा कि मैंने आजतक इस तरह किसी कार्यक्रम के लिए राजधानी को सजे हुए नहीं देखा. हम सभी मिलकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के सपने को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी को योगी आदित्यनाथ जैसा कर्मयोगी सीएम मिला है, जो विकास में आगे बढ़ेगा. अगर यूपी विकास में आगे बढ़ेगा तो कोई भी ताकत देश को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है. मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारी कोशिश डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ा रहे हैं, जियो यूपी में अभी तक 20 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्ट कर चुका है. दिसंबर 2018 तक जियो यूपी के हर गांव में मौजूद होगा.

Advertisement

मुकेश अंबानी ने समिट में कहा कि जियो यूपी में अगले 3 साल में 10 हजार करोड़ निवेश करेगा. यूपी के एक प्रतिष्ठ‍ित कैंपस में जियो उद्योग क्रांति के लिए 1 सेंटर शुरू करेगा. अंबानी बोले कि हम हर किसान, अस्पताल, छोटे कारोबारियों को डिजिटल इंडिया से जोड़ेंगे.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में निवेश और बेहतर कारोबार के इरादे से इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में दो दिवसीय यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस समिट में मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी समेत देश के 5000 बड़े उद्योगपति समेत दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement