Advertisement

पकड़ा गया बेरहमी से मौत बांटने वाला बावरिया गिरोह

दिल्ली और कई राज्यों में आतंक का दूसरा नाम बने बावरिया गिरोह को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मथुरा से गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई एक सूचना के आधार पर की गई.

बावरिया गिरोह के नाम हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं बावरिया गिरोह के नाम हत्या और लूट के कई मामले दर्ज हैं
परवेज़ सागर/BHASHA
  • मथुरा,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

दिल्ली और आस-पास के इलाकों में कई लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार कर लूटपाट करने वाला शातिर हत्यारा मुकेश बावरिया अपने गिरोह के साथ उत्तर प्रदेश में पकड़ा गया. पुलिस ने मथुरा से उसके पूरे गैंग को गिरफ्तार कर लिया.

स्वॉट टीम को मिली थी खबर
मथुरा पुलिस की स्वॉट टीम ने इस गैंग को एक सूचना के आधार पर धर दबोचा. एसएसपी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि स्वॉट टीम प्रभारी हरीश वर्धन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकेश बावरिया गिरोह तीन वाहनों में सवार होकर हाईवे थाना क्षेत्र की तरफ जा रहा है. और जल्द ही ये गैंग गोवर्धन चौराहे की ओर जाने वाला है.

Advertisement

पुलिस ने की थी घेराबंदी
सूचना मिलते ही स्वॉट टीम ने कोतवाली प्रभारी चन्द्रभान सिंह के साथ दल-बल सहित घेराबंदी कर ली. और इससे पहले कि ये शातिर गिरोह संभल पाता, पुलिस ने मुकेश बावरिया को उसके 6 अन्य साथियों सहित दबोच लिया. जबकि उसके गिरोह के दो साथी भागने में कामयाब हो गए.

कार और हथियार बरामद
एसएसपी मथुरा के मुताबिक पकड़े गए शातिर बदमाशों से तीन लूटी गई कारें, 5 तमंचे और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इसके अलावा इनके पास से 2 तेजधार चाकू भी बरामद हुए. पकड़े गए बदमाशों में मुकेश बावरिया के अलावा चूचू उर्फ नीरज, भूरा उर्फ ओमप्रकाश, नितिन उर्फ राजू, नूर उर्फ प्रभु, गुड्डू, और मंगल शामिल हैं.

लूट और हत्या के लिए कुख्यात है ये गिरोह
मुकेश बावरिया गिरोह लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. इस गिरोह के लोग लूटपाट के दौरान बेरहमी से लोगों की हत्या करते थे. दिल्ली और एनसीआर में इनका खासा आतंक रहा है. इस गैंग ने करीब ढाई माह पहले दादरी में एक व्यापारी के घर डकैती डालकर 25 लाख रुपए के गहने और नकदी लूट ली थी. लूट दौरन व्यापारी को बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया था. पुलिस के मुताबिक यही गिरोह दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग और यमुना एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर लूटपाट करता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement