Advertisement

कचौड़ी बेचने वाले 'करोड़पति' ने बताया- सालाना कारोबार 20 लाख रु भी नहीं

अलीगढ़ स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो और सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों ने एक कचौड़ी बेचने वाले के यहां छापा मारा, जिसका टर्नओवर साल में लाखों रुपये का है.

मुकेश कचौड़ी भंडार की तस्वीर(एएनआई) मुकेश कचौड़ी भंडार की तस्वीर(एएनआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

उत्तर प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर किसी के भी होश ही उड़ जाएंगे. दरअसल, अलीगढ़ स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो और सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों ने एक कचौड़ी बेचने वाले के यहां छापा मारा, जिसका टर्नओवर साल में लाखों रुपये का है.

मुकेश कचौड़ी भंडार के मालिक पर आरोप है कि उन्होंने गुड्स एंड सर्विस टैक्स(जीएसटी) एक्ट के तहत अपनी दुकान का पंजीकरण नहीं कराया है जबकि उनकी दुकान का कारोबार 60 लाख से ज्यादा का है.

Advertisement

मुकेश का कहना है कि उनकी दुकान पर 20 जून को छापेमारी की गई. दुकान का रोजाना कारोबार 2 से 3 हजार रुपए तक हो जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जीएसटी एक्ट के तहत रजिस्टर होने के लिए 40 लाख सालाना से अधिक का टर्नओवर चाहिए.

ऐसे में मुकेश का कहना है कि उनकी इनकम इसकी आधी भी नहीं है. मुकेश ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें टैक्स विभाग के अधिकारी प्रताड़ित कर रहे हैं.

वहीं कॉमर्शियल टैक्ट अधिकारी एके माहेश्वरी का कहना है कि मुकेश कचौड़ी भंडार पर रेड डाली गई. रेड में यह बात समाने आई कि न तो इस दुकान के मालिक टैक्स देते हैं, न ही जीएसटी एक्ट के तहत इन्होंने खुद को रजिस्टर किया है. प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि इस दुकान का सालाना टर्नओवल 60 लाख से ज्यादा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement