Advertisement

कांग्रेस से हाथ मिलाने पर अखिलेश से मुलायम नाराज, कहा- नहीं करूंगा कहीं प्रचार

समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रमुख मुलायम सिंह ने यूपी विधानसभा चुनावों के लिए सपा और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के खिलाफ हैं और कहीं चुनाव प्रचार नहीं करने का ऐलान किया है.

सपा के पूर्व प्रमुख मुलायम सिंह दिल्ली रवाना हो गए सपा के पूर्व प्रमुख मुलायम सिंह दिल्ली रवाना हो गए
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रमुख मुलायम सिंह ने यूपी विधानसभा चुनावों के लिए सपा और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के खिलाफ हैं और कहीं चुनाव प्रचार नहीं करने का ऐलान किया है.

सीएम अखिलेश के पिता मुलायम ने इस गठबंधन पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'मैं इस समझौते के खिलाफ हूं और इस गठबंधन के लिए कहीं चुनाव प्रचार करने नहीं जाऊंगा.' उन्होंने साथ ही कहा, 'सपा अकेले ही चुनाव जीतने में सक्षम थी और कांग्रेस से गठंबधन करने की जरूरत ही नहीं थी. हमारे जो नेता, जिनके टिकट कांटे हैं, वह अब क्या करेंगे? 5 साल के लिए तो मौका गंवा दिया.'

Advertisement

उधर अखिलेश-राहुल की कॉन्फ्रेंस, इधर मुलायम दिल्ली रवाना
इससे पहले सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन के औपचारिक ऐलान के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी लखनऊ में पहली बार एक साथ मीडिया के सामने आए. इधर दोनों की प्रेस कांफ्रेंस चल रही थी, तो उधर मुलायम सिंह यादव लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

गठबंधन के सवाल पर मुलायम की चुप्पी
वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर जब आजतक ने उनसे पूछा कि क्या वह सपा और कांग्रेस के गठबंधन से खुश हैं, तो मुलायम बिना कुछ नहीं बोले चलते बने थे. इतना ही नहीं मुलायम से ये सवाल भी पूछा गया कि क्या अखिलेश यादव ने उन्हें किनारे तो नहीं लगा दिया है, तो इस पर भी मुलायम चुप ही रहे.

मुलायम के इस रुख से उनकी नाराजगी का साफ अंदाजा लग रहा था. अखिलेश यादव के सपा प्रमुख बनने के बाद मुलायम सिंह पार्टी के किसी भी हालिया कार्यक्रम में नहीं देखे गए. इतना ही नहीं पार्टी के घोषणापत्र के दौरान भी मुलायम नदारथ थे. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि कहीं मुलायम अपनी ही पार्टी में किनारे तो नहीं कर दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement